बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। तीन मैचों की इस सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 83 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। रन के लिहाज से यह बांग्लादेश की T20I इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बल्ले से अहम योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लिटन दास ने सिर्फ 50 गेंदों पर 76 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 5 शानदार छक्के जड़े। उनके अलावा शमीम हुसैन ने 48 रन और तौहीद हृदोय ने 31 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के गेंदबाजों की बात करें तो बिनुरा फर्नांडो ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की T20I में रनों के लिहाज से ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
T20I में बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
- 84 बनाम पापुआ न्यू गिनी, अल अमराट, 2021
- 83 बनाम श्रीलंका, दांबुला, 2025*
- 80 बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटाउन, 2024
- 77 बनाम आयरलैंड, चटगांव, 2023
- 71 बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2012
श्रीलंका की कमजोर बल्लेबाजी
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका की ओर से ओपनर पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। बांग्लादेश के गेंदबाज तंजिम हसन साकिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा शोरीफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट झटके।
सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर
तीन मैचों की T20I सीरीज अब 1-1 से बराबरी हो गई है। पहला मुकाबला श्रीलंका ने 7 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए बड़ी जीत हासिल की। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक T20I मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा।
श्रीलंका को मिली पहली हार
गौरतलब है कि श्रीलंका ने T20I सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। ऐसे में T20I सीरीज में बांग्लादेश ने शानदार वापसी कर श्रीलंका की जीत के सिलसिले को तोड़ा है। अब दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।