Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो कारनामा विराट और रोहित नहीं कर पाए वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

जो कारनामा विराट और रोहित नहीं कर पाए वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिचेल स्टार्क ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टार्क ने शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद लौटे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 13, 2025 17:57 IST, Updated : Jun 13, 2025 17:57 IST
Mitchell Starc
Image Source : AP मिचेल स्टार्क

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बल्ले से कमाल कर दिया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 2 विकेट चटकाने वाले मिचेल स्टार्क जब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो सभी को हैरान कर दिया। मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इस तरह स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल में बड़ा कारनामा कर दिखाया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 पर सिमटी, जिसमें मिचेल स्टार्क का सबसे बड़ा योगदान रहा। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतने स्टार्क ने न केवल शानदार अर्धशतक जड़ा बल्कि अंत तक नाबाद भी रहे। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका को 282 रनों का बड़ा टारगेट देने में कामयाब रही। 

मिचेल स्टार्क का बल्ले से बड़ा कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी की बदौलत मिचेल स्टार्क ने WTC फाइनल में बड़ा कारनामा कर दिया है। स्टार्क WTC फाइनल में अपनी टीम की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले महज दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ एलेक्स कैरी ने WTC 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ किया था। कैरी ने भारत के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली थी और नाबाद लौटे थे। उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार WTC का खिताब अपने नाम कर लिया था।

बने सिर्फ तीसरे बल्लेबाज

आपको जानकर हैरानी होगी कि मिचेल स्टार्क से पहले WTC फाइनल में अपनी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुए थे। WTC 2021 के पहले फाइनल में केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे और फिर एलेक्स कैरी ने यह कमाल किया था। अब इस खास क्लब में मिचेल स्टार्क का नाम भी तीसरे बल्लेबाज के तौर पर शामिल हो गया है। यानी जो कारनामा विराट और रोहित जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी नहीं कर पाए वो कमाल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया है। 

WTC फाइनल में अपनी टीम की दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • एलेक्स कैरी - 66* 
  • मिचेल स्टार्क - 58*
  • केन विलियमसन - 52*

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement