Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

वूमेंस प्रीमियर लीग से बेहद खुश हैं मिथाली राज, कहा महिला क्रिकेटरों के लिए यह बड़ा कदम

इस साल मार्च के महीने में भारत में पांच टीमों के बीच वूमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 05, 2023 23:31 IST
Mithali Raj- India TV Hindi
Image Source : ICC मिथाली राज

भारत में इस साल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) खेला जाना है। इस लीग को भारतीय महिला क्रिकेटरों द्वारा काफी ज्यादा सराहना मिल रही है। माना जा रहा है कि यह लीग भारत में महिला क्रिकेट को नई उंचाईयों पर लेकर जाएगा। इसी बीच पिछले साल खेल से संन्यास लेने वाली भारत की दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी इस लीग को लेकर अपनी राय रखी है।

क्या बोली मिथाली राज

मिताली राज ने पहले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को देश में खेल के लिए एक बड़ा कदम करार दिया है। इस साल मार्च में होने वाले पहले टूर्नामेंट में मिताली गुजरात जाइंट्स की मेंटर और सलाहकार होंगी। उन्होंने कहा, मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है कि हम इस मुकाम पर पहुंच गए हैं। भारत में महिला प्रीमियर लीग एक बहुत बड़ा कदम है। मुझे वर्षों से इस बारे में सवाल मिल रहे हैं कि यह कब शुरू होगा, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमें एक सफल उद्घाटन वर्ष मिलेगा और वह भविष्य में इसका विस्तार देखेंगे।

मिताली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, "जबकि मैं नहीं खेलूंगी, मैं गुजरात जायंट्स के लिए एक संरक्षक और सलाहकार के रूप में सेवा करने के लिए काफी भाग्यशाली रहूंगी। इस बारे में कोई निराशा नहीं है कि मैं इसमें खेलने से चूक गईं। एक क्रिकेटर के रूप में मेरी यात्रा अलग थी और मैं खेल के विकास में अपनी भूमिका निभाने में सक्षम थीं। मैं महिला क्रिकेट को उस जगह पर देखकर बहुत खुश हूं, जहां यह है।"

मिताली ने टीम में अनिवार्य रूप से एक विदेशी खिलाड़ी रखने के कदम की सराहना की। उन्होंने कहा मैं वास्तव में उम्मीद कर रही हूं कि डब्ल्यूपीएल खिलाड़ी के विकास में भी मदद करेगा। हमने अंडर-19 विश्व कप में देखा है कि दुनिया भर में कितनी युवा प्रतिभा है और कैसे खिलाड़ी पहले से ही टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले मैचों की संख्या और मौका मिलने से लाभान्वित हो रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में बड़े नामों के साथ खेलते हैं।

महिला क्रिकेट में आया बदलाव

मिताली ने बताया कि कैसे टी20 लीग से महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस समय जो सबसे अच्छा है वह यह है कि महिलाओं का खेल लगातार विकसित हो रहा है। जहां टी20 में 140 स्कोर हुआ करता था, अब आप 160-180 प्लस का पीछा करते हुए देख सकते हैं और इतने सारे मैच हो रहे हैं।

यह भी पढ़े-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement