
मेजर लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन इस वक्त अमेरिका में खेला जा रहा है। जारी सीजन का तीसरा मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में यूनिकॉर्न की टीम ने 32 रनों से जीत दर्ज की। टीम की जीत में फिन एलन और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अहम योगदान दिया। दोनों के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। खासकर मैकगर्क ने इस मैच में तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया है।
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने खेली तूफानी पारी
जैक फ्रेजर मैकगर्क इससे पहले आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे जिस वजह से उन्हें बीच सीजन में ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब MLC में शानदार बैटिंग करके उन्होंने अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल कर लिया है। मैकगर्क ने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 38 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 11 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 231.58 का रहा। अब वह आने वाले मैचों में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।
आईपीएल 2025 में जैक फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में मैकगर्क का प्रदर्शन बेहद काफी खराब रहा था। इस सीजन उन्हें सिर्फ 6 मैच खेलने का मौका मिला, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 55 रन निकले। इस दौरान उनका औसत 9.16 का रहा। उनके इसी फ्लॉप शो को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें बीच सीजन से बाहर कर दिया था।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच का हाल
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो वहां यूनिकॉर्न की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में लॉस एंजिलिस की टीम 19.5 ओवर में 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 32 रनों से मैच हार गई। टीम की तरफ से उन्मुक्त चंद ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए और वह टीम के टॉप रन स्कोरर रहे। उनके अलावा मैथ्यू ट्रम्प ने 41 रनों का योगदान दिया। सन फ्रेंसिस्को की तरफ से जेवियर बार्टलेट और हारिस रउफ ने 4-4 विकेट लिए।