Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर और नसीम के बाद अब मोहम्मद रिजवान ने भी किया इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार

बाबर और नसीम के बाद अब मोहम्मद रिजवान ने भी किया इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में हैं। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस T20I सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 18, 2025 7:48 IST, Updated : Mar 18, 2025 7:56 IST
mohammad rizwan
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के बावजूद पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां भी टीम को पहले मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की इस T20I सीरीज में कई बड़े नाम नहीं खेल रहे हैं। इनमें स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह का नाम भी शामिल है। तीनों ही खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिये टीम में जगह नहीं मिली है। 

इस बीच फैसलाबाद में नेशनल T20 चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में बाबर आजम और नसीम शाह के पास खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने इससे किनारा कर लिया। अब पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी इस अहम टूर्नामेंट से दूरी बना ली है। बाबर आजम और नसीम शाह के बाद अब रिजवान ने भी नेशनल T20 चैम्पियनशिप नहीं खेलने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट के जरिए तीनों खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका था, लेकिन उन्होंने खेलने के बजाय आराम करने का फैसला किया है। 

बता दें, मोहम्मद रिजवान को रविवार (16 मार्च) को पेशावर में एक क्लब क्रिकेट मैच खेलते देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में मक्का से उमरा करके लौटे रिजवान तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये न्यूजीलैंड जाने से पहले आराम करना चाहते हैं। बाबर भी इस समय उमरा के लिये मक्का में हैं। 

NZ vs PAK वनडे सीरीज का 29 मार्च से आगाज 

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इस समय 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है, जिसका 26 मार्च को वेलिंग्टन में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का 29 मार्च से नेपियर में आगाज होगा। दूसरा वनडे मैच 2 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मुकीम, तैयब ताहिर।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, इन 2 अनुभवी खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी

RCB के नए कप्तान के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली, तारीफ में कह दी दिल छू लेने वाली बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement