Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे वनडे से संन्यास? राजीव शुक्ला ने कह दी बड़ी बात

क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे वनडे से संन्यास? राजीव शुक्ला ने कह दी बड़ी बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस वक्त क्रिकेट जगत में उनके फ्यूचर को लेकर काफी बातें हो रही है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 14, 2025 06:07 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 08:41 pm IST
Rohit Sharma & Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा और विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार 19 अक्टूबर को भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले इस वक्त फैंस रोहित और विराट के वनडे फ्यूचर को लेकर काफी बातें कर रहे हैं। सभी के मन में इस वक्त एक ही सवाल है कि ये दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं।

रोहित और विराट को लेकर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान

इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं। न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से शुक्ला ने कहा कि रोहित और विराट का वनडे टीम में होना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इन दोनों की मौजूदगी में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होंगे।

खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वो कब संन्यास लेंगे- राजीव शुक्ला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि और जहां तक उनकी आखिरी सीरीज होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। हमें इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेंगे। यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, बिल्कुल गलत है। शुक्ला के इस बयान से यह साफ हो गया है कि रोहित और विराट अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे रोहित

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज से पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। अब शुभमन गिल भारत के टेस्ट और वनडे के कप्तान हैं। वहीं श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज में उपकप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अब नए कप्तान की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा प्रदर्शन करती है यह देखने लायक बात होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें

39 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, WTC में ऐसा करने वाले बने सबसे उम्रदराज प्लेयर

ICC Rankings: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद कैसी है रैंकिंग, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement