पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज का पहला मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज को बैकफुट पर रखा। 39 साल के नौमान अली ने इस मैच की पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए। इस छह विकेट हॉल के साथ ही वह अब WTC के इतिहास में छह विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है।
छह विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बने नौमान अली
नौमान अली से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छह विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर आर अश्विन थे। अश्विन ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में छह विकेट हॉल लिया था। उस वक्त उनकी उम्र 38 साल और दो दिन थी। अब इस मामले में नौमान अली उनसे आगे निकल गए हैं। नौमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में जब छह विकेट हॉल अपने नाम किए, तब उनकी उम्र 39 साल और 5 दिन थी। गौरतलब है कि आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में नौमान अली का रिकॉर्ड रहा है शानदार
आपको बता दें कि नौमान अली पाकिस्तान की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने जुलाई 2023 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 52 विकेट ले चुके हैं और इस दौरान उनका औसत 15.21 का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में नौमान अली के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 19 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.75 और इकॉनमी रेट 3.01 का रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नौमान ने 123 मैचों में 434 विकेट चटकाए हैं।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 277 का टारगेट
लाहौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो वहां इस वक्त तीसरे दिन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 277 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 378 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 269 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 167 रन ही बना पाई। अब देखना ये होगा कि साउथ अफ्रीकी टीम इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद कैसी है रैंकिंग, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर
वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को छोड़ा पीछे, अब सिर्फ एक ही टीम है आगे