Team India Record: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टीम इंडिया को टक्कर जरूर दी लेकिन अंत में भारतीय टीम ने एक आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मामले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के नाम है ये खास रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 2107 मैच खेले हैं, जहां उन्हें 1158 मैचों में जीत मिली है। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारत का नाम है। भारतीय टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 1916 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 922 मैचों में जीत मिली है। इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने अब तक 2117 मैच खेले हैं जिसमें से वह 921 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
- 1158 - ऑस्ट्रेलिया (2107 मैच)
- 922* - भारत (1916 मैच)
- 921 - इंग्लैंड (2117 मैच)
- 831 - पाकिस्तान (1735 मैच)
- 719 - दक्षिण अफ्रीका (1375 मैच)
IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच का हाल
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो वहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और फिर टीम इंडिया ने विंडीज को फॉलो ऑन दिया। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने फाइट बैक किया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शतक लगाया। पूरी टीम 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उन्होंने भारत के सामने 121 रन का टारगेट रखा।
केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक
121 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 35.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 39, शुभमन गिल ने 13 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 6 रन बनाए। कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं रवींद्र जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें
वेस्टइंडीज सीरीज खत्म, अब टीम इंडिया कब और किसके खिलाफ खेलेगी टेस्ट, ये है पूरा शेड्यूल
ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, कप्तान ने लगाई 9 पायदान की लंबी छलांग, इस खिलाड़ी को हुआ भारी नुकसान