Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Rankings: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद कैसी है रैंकिंग, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर

ICC Rankings: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद कैसी है रैंकिंग, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर

ICC Rankings: भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए, ता​कि आपको पता रहे कि टॉप 5 में इस वक्त कौन कौन सी टीमें हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 14, 2025 04:22 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 04:22 pm IST
team india- India TV Hindi
Image Source : AP टीम इंडिया

ICC Test Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का पूरी तरह से सफाया कर दिया है। इस बीच सीरीज खत्म होने के कुछ ही देर बाद आईसीसी ने अपनी रैंकिंग भी अपडेट कर दी है। 14 अक्टूबर तक की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसमें बहुत ज्यादा कुछ बदलाव तो नहीं हुआ है। इस वक्त टॉप 5 में कौन कौन सी टीमें चल रही हैं, इस बारे में जान लेते हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद

आईसीसी ने 14 अक्टूबर तक की टेस्ट रैंकिंग अपडेट कर दी है। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर चल रही है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उसकी रेटिंग 124 की है। ऑस्ट्रेलिया की लीड बाकी टीमों से इतनी ज्यादा है कि उसकी पहले नंबर की कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा भी नजर नहीं आ रहा है। दूसरे नंबर पर अभी साउथ अफ्रीका की टीम है। जिसकी रेटिंग फिलहाल 115 की चल रही है। इंग्लैंड की टीम यहां अभी तीसरे नंबर पर है और उसकी रेटिंग 112 की है। 

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज जारी

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन अभी पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। इसके समाप्त होते ही रेटिंग और रैंकिंग में एक बार फिर कुछ न कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इन दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच खेल जा रहे हैं, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ही हिस्सा हैं। पाकिस्तानी टीम वैसे तो कमजोर है, लेकिन स्पिन पिचों पर साउथ अफ्रीकी टीम की अच्छी खासी परीक्षा होगी। 

अब नवंबर में टेस्ट क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया

अब बात करते हैं टीम इंडिया की। भारतीय क्रिकेट टीम अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर चार पर चल रही है। भारत की रेटिंग 108 की है। अब टीम इंडिया यहां से सीधे नवंबर में अगला टेस्ट खेलेगी। साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के बाद भारत के दौरे पर आएगी। जहां दो टेस्ट खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगा। इस लिस्ट में नंबर 5 पर न्यूजीलैंड है, उसकी रेटिंग 96 की है। आने वाले दिनों में कुछ और भी सीरीज होंगी, जो जहां काफी रोचक होंगी, वहीं आईसीसी रैंकिंग में भी बदलाव लाएंगी।

यह भी पढ़ें 

वेस्टइंडीज सीरीज खत्म, अब टीम इंडिया कब और किसके खिलाफ खेलेगी टेस्ट, ये है पूरा शेड्यूल

IND vs WI: टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए खुला खजाना, इस खिलाड़ी ने जीती सबसे ज्यादा रकम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement