
आईपीएल का ये सीजन बीच में रुकावट के बाद फिर से शुरू तो हो गया है, लेकिन इसके सामने खड़े संकट कम नहीं हो रहा है। अब बीसीसीआई ने आईपीएल के एक और मैच का वेन्यू बदल दिया है। मुकाबले से ठीक तीन दिन पहले ये फैसला लिया गया है। इससे टीमों को कुछ दिक्कत जरूर हो सकती है, लेकिन ये जरूरी था, इसलिए ऐसा किया गया है।
23 मई को आरसीबी बनाम एसआरएच मुकाबला बेंगलुरु की जगह लखनऊ हुआ शिफ्ट
आईपीएल 2025 के बदले हुए शेड्यूल के अनुसार 23 मई यानी शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच पहले बेंगलरु में रखा गया था, लेकिन अब से कुछ ही देर पहले सूचना आई कि अब ये मुकाबला बेंगलुरु से हटाकर लखनऊ ले जाया जा रहा है। दरअसल बेंगलुरु में इस वक्त जबरदस्त बारिश हो रही है, ऐसे में इस बात की उम्मीद कम है कि ये मैच वहां पर हो पाए। इसलिए तीन दिन पहले ही बीसीसीआई ने इसका वेन्यू बदलने का ऐलान कर दिया है।
आरसीबी के लिए काफी अहम है ये मुकाबला
वैसे अगर मैच की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच कुछ भी मायने नहीं रखता, क्योंकि टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन आरसीबी के लिए ये काफी महत्व का मैच है। आरसीबी की टीम इस वक्त आईपीएल की अंक तालिका में नंबर दो पर है और उसे दो और मैच खेलने हैं। टीम की कोशिश ये रहेगी कि वो दो और मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप करे, ताकि उसे फाइनल में जाने के दो चांस मिलें। लेकिन अब उसे अपने फैंस से दूर लखनऊ में ये मैच खेलना होगा।
अब लखनऊ में बैक टू बैक दो मैच खेलेगी आरसीबी की टीम
लखनऊ में इससे पहले आखिरी मुकाबला 27 मई को होने वाला था, लेकिन अब दो मैच वहां हो गए हैं। यानी आरसीबी की टीम 23 मई से पहले ही लखनऊ पहुंच जाएगी, पहले टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी और इसके बाद वहीं पर रुकी रहेगी, इसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आाखिरी लीग मैच खेलेगी। यानी आरसीबी की टीम अब अपने बचे हुए दोनों मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएगी।