Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: तो क्या ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए साबित हुए अनलकी प्लेयर?

IND vs ENG: तो क्या ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए साबित हुए अनलकी प्लेयर?

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर पहले ही टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के लिए दोनों पारियों में ऋषभ पंत ने शतक जड़ने का कारनामा किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 25, 2025 04:59 pm IST, Updated : Jun 25, 2025 04:59 pm IST
Rishabh Pant - India TV Hindi
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का आगाज करारी शिकस्त से हुआ है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 371 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद हार गई। इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया। भारत की ओर से दोनों पारियों में कुल मिलाकर 5 शतक लगे लेकिन खराब गेंदबाजी और फील्डिंग ने बल्लेबाजों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। 

इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने अकेले 5 विकेट अपनी झोली में डाले। बाकी गेंदबाज सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आए। दूसरी पारी में बुमराह भी असर नहीं डाल पाए। इस दौरान खराब फील्डिंग ने आग में घी डालने का काम किया। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में मिलाकर अकेले 4 कैच छोड़े, जिसमें से एक इंग्लैंड की जीत के हीरो बेन डकेट का रहा। डकेट ने 149 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और टीम इंडिया को बहुत बड़ी हार देखने के लिए मजबूर किया। 

पंत ने किया दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा

बता दें, भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसकी ओर से 5 शतक लगे और फिर भी टीम टेस्ट मैच हार गई। इन 5 शतकों में से 2 शतक ऋषभ पंत के बल्ले से आए। पंत ने दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ने का बहुत बड़ा कारनामा किया, लेकिन उनके ये शतक टीम इंडिया के काम नहीं आ सके। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पंत ने विदेशी धरती पर शतक जड़ा हो और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है। खासकर विदेशी धरती पर।

पंत के शतक नहीं आते टीम इंडिया के काम

दरअसल, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार ऐसा हुआ है जब ऋषभ पंत के बल्ले से विदेशी धरती पर शतक आया, लेकिन टीम इंडिया जीत दर्ज करने में नाकाम रही। लीड्स टेस्ट से पहले 4 बार जब पंत ने भारत के बाहर टेस्ट शतक जड़ा था, तो भी टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर सकी थी। इसमें से 3 बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। इन आंकड़ों से साफ है कि पंत अपनी तरफ से तो पूरी कोशिश करते हैं लेकिन उनकी ये मेहनत टीम इंडिया के बहुत ज्यादा काम नहीं आ पाती है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement