
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे। दूसरी पारी शुरू होने से पहले श्रेयस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर बाहर हुए और उनकी जगह स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार को टीम में शामिल किया गया है। वह दूसरी पारी से बाहर क्यों हुए इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन मैच के दौरान कमेंटेटर्स ने आशंका जताई है कि अय्यर शायद पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसलिए उन्होंने सावधानी के तौर पर ये फैसला लिया है। अय्यर की गैरमौजूदगी में शशांक सिंह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।
नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे थे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपने बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किया था। वह पांच नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे और 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने आउट किया। इससे पहले अय्यर ने इस सीजन अधिकतर मैचों में नंबर 3 पर बैटिंग की थी। इस मैच में नंबर 3 पर मिचेल ओवन बैटिंग करने के लिए आए। यह आईपीएल में उनका डेब्यू मैच था लेकिन यहां पर वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 2 गेंदों में बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गए।
नेहाल वढेरा ने खेली शानदार पारी
श्रेयस का विकेट गिरने के बाद नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने पंजाब की पारी को संभाला और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए। वढेरा ने इस मैच में 37 गेंदों पर 70 रन बनाए और उनकी पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं शशांक ने अंत में 30 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और 3 छक्के लगाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर पंजाब को अंत में 20 ओवर में 219 के स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा आकाश मधवाल, क्वेना मफाका और रियान पराग को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंची KKR की टीम, IPL के इतिहास में 3 बार हुआ ऐसा काम
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने युवा प्लेयर्स को दिया गुरुमंत्र, चैंपियन बनने की दे दी बड़ी सलाह