भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए कहा। पाकिस्तान को इस मैच में उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम के लिए एक बार फिर साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। लेकिन इस बार वह बेहद हल्के अंदाज में अपने फिफ्टी का जश्न मनाते हुए नजर आए।
साहिबजादा फरहान ने नहीं किया गन सेलिब्रेशन
आपको बता दें कि साहिबजादा फरहान ने इससे पहले सुपर 4 के मैच में भी टीम इंडिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। उस मैच में वह अर्धशतक लगाने के बाद गन सेलिब्रेशन करते नजर आए थे और उस सेलिब्रेशन के लिए उनको आईसीसी से फटकार पड़ी थी। फाइनल मैच में भी साहिबजादा फरहान ने जब अर्धशतक लगाया उसके बाद डगआउट में बैठे टीम के प्लेयर्स और स्टैंड्स में मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस ने उन्हें गन सेलिब्रेशन के लिए उकसाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह साधारण सा सेलिब्रेशन ही करते नजर आए। ऐसा लग रहा था कि ICC से डांट सुनने के बाद ही वह गन सेलिब्रेशन से बचते हुए दिखे।
फाइनल मैच में 57 रन बनाकर आउट हुए साहिबजादा
फाइनल मैच में साहिबजादा फरहान की बल्लेबाजी की बात करें तो वहां उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अंत में वह पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 38 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा। वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट हुए। कुछ ऐसी ही पारी उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर 4 के मैच में भी खेली थी। हालांकि उस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
एशिया कप 2025 में फरहान ने पाकिस्तान के लिए की अच्छी बल्लेबाजी
एशिया कप 2025 में साहिबजादा फरहान के रिकॉर्ड की बता करें तो वहां उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में कुल 217 रन बनाए। उन्होंने ये सभी रन 31 से अधिक की औसत और 116.04 की स्ट्राइक रेट से बनाए। इस एशिया कप में वह कुल 14 चौके और 11 छक्के लगाने में कामयाब रहे। हालांकि अभिषेक शर्मा अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर श्रीलंका के पथुम निसंका हैं, उन्होंने 6 मैचों में 261 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: