Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Shubman Gill: ‘दिल दिल शुभमन गिल!’ दिग्गजों ने दोहरा शतक लगाने पर खास स्टाइल में दी बधाई

शुभमन गिल महज 23 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। गिल की इस यादगार पारी पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दी।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: January 18, 2023 20:38 IST
Shubman Gill walking of after scoring double century in the...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Shubman Gill walking of after scoring double century in the first ODI against New Zealand

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दोहरा शतक लगाया। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए। गिल ने ईशान किशन के इस रिकॉर्ड को महज तीन हफ्ते में तोड़ दिया। शुभमन ने महज 152 गेंदों में डबल सेंचुरी ठोककर एक नया कीर्तिमान बना दिया। गिल की इस ऐतिहासिक पारी के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया का रूख किया और उनकी जमकर तारीफ की। आइये देखते हैं किस दिग्गज ने किस तरीके से शुभमन की तारीफ में कसीदे पढ़े।

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्विटर का रूख करते हुए लिखा, “इतनी कम उम्र में वनडे में दोहरा शतक, अविश्वसनीय! यह मेरे और शुभमन के पिता के लिए गर्व करने का दिन है। बधाई हो शुभमन गिल पूरे देश को तुम पर गर्व है।”

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, “वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने पर शुभमन गिल को हार्दिक बधाई।”

पीठ की इंजरी के कारण इस सीरीज से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने लिखा, “शानदार क्लास, बेहतरीन खेल दिखाने के लिए मुबारकबाद भाई।”

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने लिखा, “वनडे में अविश्वसनीय दोहरा शतक... वाह! शुभमन गिल दुनिया के नए सुपरस्टार हैं।”

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने लिखा, “दिल दिल शुभमन गिल!”    

भारतीय टीम के वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, “स्पेशल प्लेयर की ओर से शानदार पारी। मुबारक हो शुभमन गिल।”

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे कई सालों तक लगता था कि शुभमन गिल के पास दुनिया में बेस्ट बनने का गिफ्ट है... लगता है उन्होंने खुद पर यकीन करना शुरू कर दिया है। शानदार पारी।”

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने लिखा, “शुभमन गिल ने अविश्वसनीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर उन्होंने अपने शानदार हुनर का सबूत दे दिया।”

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement