Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल को मिल सकता है एक और इनाम, एशिया कप से पहले ही होगा ऐलान

शुभमन गिल को मिल सकता है एक और इनाम, एशिया कप से पहले ही होगा ऐलान

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगस्त के आखिरी सप्ताह में किया जा सकता है। हो सकता है कि गिल की एक बार फिर से वापसी टी20 टीम में हो जाए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 11, 2025 02:48 pm IST, Updated : Aug 11, 2025 02:48 pm IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल

Shubman Gill: शुभमन गिल हाल ही में टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान बने हैं। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है। अपनी कप्तानी में गिल पहली सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। वैसे तो ये सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई है, लेकिन ये सभी जानते हैं कि इंग्लैंड में जाकर टेस्ट सीरीज बरा​बर कराना ही बड़ा काम है। भारतीय टीम के कितने ही कप्तान ऐसे हुए, जो सीरीज हारकर वापस लौटे हैं। इस बीच अब शुभमन गिल को इसका इनाम दिया जा सकता है। काफी हद तक संभावना है कि एशिया कप से पहले ही इसका ऐलान कर दिया जाए। 

9 सितंबर से होना है एशिया कप का आगाज

दरअसल इंग्लैंड सीरीज के बाद अब टीम इंडिया इस पूरे महीने आराम करेगी और इसके बाद आएगा एशिया कप। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को हैं, लेकिन दुनिया की नजरें 14 सितंबर के मुकाबले पर होंगी, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। एशिया कप भले ही अगले म​हीने होना है, लेकिन इसके लिए टीम का ऐलान इसी महीने के आखिर तक हो जाएगा। अब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी इस माथापच्ची में लगी है कि एशिया कप के लिए टीम क्या होनी चाहिए। 

गिल को बनाया जा सकता है टी20 टीम का उपकप्तान

खबर तो ये है कि शुभमन गिल की एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। शुभमन गिल ने भले ही पिछले कुछ साल में आईपीएल में अच्छा किया हो, लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2024 में खेला था। इसके बाद से वे बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी वापसी की संभावना नजर आती है। इतना ही नहीं, उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है। अभी भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और अक्षर पटेल उपकप्तान हैं। यानी इस बात की अटकलें हैं कि अक्षर से उपकप्तानी लेकर गिल को दी जा सकती है। 

किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन

अगर शुभमन गिल की वापसी भारत की टी20 टीम में होती है तो फिर कई सारे बदलाव भी नजर आएंगे। गिल आएंगे तो वे प्लेइंग इलेवन से तो बाहर बैठेंगे नहीं, वे खेलते हुए दिखाई देंगे। वे किस नंबर पर खेलने के लिए आएंगे, ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा। पिछली सीरीज में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। इस बार भी क्या यही जोड़ी रहेगी या फिर कुछ बदलाव होगा, ये देखना अहम होगा। कुल  मिलाकर ये तो दिख रहा है कि जब एशिया कप के लिए टीम चुनी जाएगी तो काफी कुछ नया नजर आएगा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement