Friday, April 19, 2024
Advertisement

Ben Stokes T20 World Cup 2022: बेन स्टोक्स के फैन बने जोस बटलर, सेमीफाइनल में जगह दिलाने पर कही ये बात

Ben Stokes T20 World Cup 2022: बेन स्टोक्स के करामाती हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: November 05, 2022 20:32 IST
Ben Stokes batted till England get the win- India TV Hindi
Image Source : AP Ben Stokes batted till England get the win

Ben Stokes T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने सुपर 12 स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वह ग्रुप 1 से दूसरे नंबर की टीम के रूप में अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुई। इंग्लैंड को ये जीत आसानी से नहीं मिली। हालांकि उसके सामने जीत के लिए छोटा लक्ष्य था पर उसके ज्यादातर बल्लेबाज क्रीज पर वक्त नहीं गुजार सके। मुश्किल में फंसी इंग्लैंड टीम को इस संकट से सीनियर प्लेयर बेन स्टोक्स ने निकाला। उन्होंने आखिर तक टिके रहकर अंग्रेजों को आखिरी ओवर में जीत की दहलीज पार कराई।

Ben Stokes batting vs Sri Lanka

Image Source : AP
Ben Stokes batting vs Sri Lanka

बेन स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड को मिली जीत  

बेन स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए चरिथ असलंका के रूप में एक अहम विकेट लिया और एक कैच भी लपका। 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे तमाम अंग्रेज बल्लेबाज जहां पवेलियन की ओर दौड़ लगाते रहे वहीं स्टोक्स ने आखिर तक जमकर बल्लेबाजी की। वह तीसरे नंबर पर उतरने के बाद टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर डटे रहे। स्टोक्स ने 36 गेंदों पर 42* रन बनाए जिसमें सिर्फ 2 चौके शामिल हैं।  

Ben Stokes batting vs Sri Lanka

Image Source : AP
Ben Stokes batting vs Sri Lanka

बेन स्टोक्स ने जीता कप्तान का दिल

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बेन स्टोक्स के फॉर्म में लौटने की खुशी है और उन्होंने कहा कि अपने शानदार टैलेंट के दम पर वह टीम में अलग अलग तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं। स्टोक्स टूर्नामेंट में अभी तक अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने टीम को मुश्किल से निकालकर चार विकेट से जीत दिलाई।

बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘वह इस तरह के हालात में खेलने के लिए ही बने हैं। मैं उसके लिए खुश हूं। वह क्रीज पर होते हैं तो हमें पूरा भरोसा रहता है और हम इत्मिनान से रहते हैं। वह कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं। वह खेल के तीनों डिपार्टमेंट में अपना असर दिखाने वाले खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट के इस स्टेज से आगे उन्हें लगातार अच्छा खेलते देखेंगे।’’

इसके अलावा कप्तान बटलर ने सैम करन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘सैम के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। वह टीम के अहम सदस्य हैं और मुश्किल पलों में अच्छा खेलना जानते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement