भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए कहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। तिलक वर्मा को इस मैच में शुरुआत जरूर मिली लेकिन अंत में वह धीमी पारी खेलकर आउट हो गए।
तिलक वर्मा ने गेंद को भेजा स्टेडियम के बाहर
कटक में खेले गए टी-20 मैच में तिलक वर्मा 32 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। अपनी पारी में तिलक ने जो एक सिक्स लगाया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तिलक ने ये सिक्स भारतीय पारी के 10वें ओवर में लगाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से वो ओवर एनरिक नॉर्खिया डाल रहे थे। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ये शॉट लगाया था। गेंद उनके बल्ले से लगाने के बाद सीधे स्टेडियम के बाहर चली गई। उन्होंने नॉर्खिया के खिलाफ 89 मीटर का लंबा सिक्स लगाया।
तिलक वर्मा ने पूरे किए 1000 T20I रन
तिलक वर्मा ने इस पारी के दौरान अपने T20 इंटरनेशनल करियर में 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस मैच से पहले तिलक 1000 T20I रन बनाने से सिर्फ 4 रन दूर थे और उन्होंने अपनी पारी में 4 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। तिलक वर्मा ने यह मुकाम सिर्फ 34 पारियों में हासिल किया है। T20 इंटरनेशनल में उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया और इस वक्त वह अच्छे फॉर्म में भी हैं। इसके साथ ही तिलक वर्मा T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हुए फेल
कटक वनडे मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। शुभमन गिल 2 गेंदों में 4, कप्तान सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों में 12, अभिषेक शर्मा 12 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं नंबर पांच पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। गिल को छोड़कर बाकी के बल्लेबाजों को इस मैच में शुरुआत मिली थी लेकिन इसे वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें