Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. घर पर कटी नाक तो क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप, कड़ी आलोचना के बीच दिग्गजों से मांगी मदद

घर पर कटी नाक तो क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप, कड़ी आलोचना के बीच दिग्गजों से मांगी मदद

WI vs AUS: वेस्टइंडीज की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका टेस्ट में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसमें विंडीज टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 27 रनों के स्कोर पर सिमट गई। अब क्रिकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस हार पर अपने दिग्गज प्लेयर्स के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 16, 2025 08:43 am IST, Updated : Jul 16, 2025 08:43 am IST
WI vs AUS Jamaica Test Match- India TV Hindi
Image Source : AP वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, जमैका टेस्ट मैच

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए घर पर खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही, जिसमें उन्होंने तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसमें विंडीज टीम को सबसे ज्यादा जमैका के सबाइना पार्क में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में मिली हार चुभेगी, जिसमें वह चौथी पारी में 204 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 27 के स्कोर पर सिमट गए। वहीं इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है, जिसमें उन्होंने अपने दिग्गज प्लेयर्स से मदद मांगी है और उनके साथ एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है, ताकि टीम के प्रदर्शन को सुधारा जा सके।

हमारी बल्लेबाजी एक बड़ी चिंता का विषय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी खराब बल्लेबाजी रही। इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डॉ. किशोर शैलो ने अपने दिए एक बयान में मैंने क्रिकेट रणनीति और कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार खासकरके आखिरी मुकाबले की समीक्षा करने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की सलाह दी है। इस मीटिंग के लिए हमने हमारे तीन महान बल्लेबाज सर क्लाइव लॉयड, सर विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को भी शामिल होने के लिए बुलावा भेजा है। वहीं शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रैडशॉ पहले से ही इस समिति के सदस्य हैं। इस मीटिंग को करने की हमारी कोशिश वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन को किस तरह से सुधारा जा सके उसपर चर्चा करने की है। हमारे लिए गेंदबाजी चिंता का विषय नहीं है, लेकिन बल्लेबाजी में काफी सुधार की जरूरत जरूर है।

7 बल्लेबाज खाता खोलने में भी नहीं हो सके कामयाब

जमैका के सबाइना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम को मिली शर्मनाक हार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विंडीज टीम के 7 खिलाड़ी दूसरी पारी में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे। वहीं सिर्फ एक खिलाड़ी जस्टिन ग्रीव्स ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किए। अब दोनों टीमों के बीच 21 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच जमैका के ही मैदान पर होगा।

ये भी पढ़ें

महाराजा ट्रॉफी T20 ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल बने सबसे महंगे खिलाड़ी, द्रविड़ के बेटे को नहीं मिला खरीदार

रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट मैच के हीरो हैं या विलेन? अनिल कुंबले के इस बयान से हो गया सब साफ

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement