Monday, June 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खेलेंगे भारत से ज्यादा टेस्ट, इन 2 टीमों को मिले सबसे कम मैच

WTC 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खेलेंगे भारत से ज्यादा टेस्ट, इन 2 टीमों को मिले सबसे कम मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज हो चुका है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 18, 2025 18:50 IST, Updated : Jun 18, 2025 19:59 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY टीम इंडिया

World Test Championship 2025-27: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह WTC के तीसरे चक्र का समापन हो गया। अफ्रीकी टीम के WTC चैंपियन बनने के बाद अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉले में 17 जून से पहले टेस्ट के आगाज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरूआत हो चुकी है। WTC के चौथे चक्र में पहले ही टेस्ट में मुशफिकुर रहीम और नजमुल हसन शांतो के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कई रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे।

भारतीय टीम खेलेगी 18 टेस्ट मैच 

WTC 2025-27 में वैसे तो 9 टीमें शिरकत करेंगी लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें टीम इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैचों पर लगी होंगी। सबसे ज्यादा मुकाबले भी इन्हीं टीमों को खेलने का मौका मिलेगा।दरअसल, WTC के नए चक्र में भारतीय टीम कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट, साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, घर के बाहर इंग्लैंड के खिलाफ 5, श्रीलंका के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी।

साउथ अफ्रीका के हिस्से में आए सिर्फ 14 टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया 22 जबकि इंग्लैंड 21 टेस्ट मैचों में शिरकत करेगी। भारतीय 18 टेस्ट मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम 16 जबकि डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 14 मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के लिए भी 14 टेस्ट मैच निर्धारित हैं। पाकिस्तान की टीम 13 मैचों में हिस्सा लेगी। बांग्लादेश और श्रीलंका के हिस्से में सबसे कम टेस्ट मैच आए हैं। दोनों टीमों को सिर्फ 12-12 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। 

ICC WTC 2025-27 फुल शेड्यूल

  • 2025 जून: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (2 टेस्ट)
  • जून - अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारत (5)
  • जून - जुलाई: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (3)
  • अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (2)
  • अक्टूबर: भारत बनाम वेस्टइंडीज (2)
  • नवंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2)
  • नवंबर - जनवरी 2026: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (5)
  • नवंबर-दिसंबर: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (3)
  • 2026 मार्च: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (2)
  • जून: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (3)
  • जून: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका (2)
  • जुलाई-अगस्त: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (2)
  • अगस्त: श्रीलंका बनाम भारत (2)
  • अगस्त: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (2)
  • अगस्त - सितंबर: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (3)
  • सितंबर - अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (3)
  • अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (2)
  • अक्टूबर - नवंबर: न्यूजीलैंड बनाम भारत (2)
  • नवंबर: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (2)
  • नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (2)
  • दिसंबर - जनवरी 2027: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (4)
  • दिसंबर: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (3)
  • 2027 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका  (2)
  • जनवरी-फरवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (5)
  • फरवरी: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (2)
  • फरवरी - मार्च: श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका (2)
  • मार्च: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (2)
  • जून: WTC फाइनल 2027

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement