Monday, March 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025 सीजन का 14 फरवरी से होगा आगाज, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैचों की Live Streaming

WPL 2025 सीजन का 14 फरवरी से होगा आगाज, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैचों की Live Streaming

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा जिसमें टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले वडोदरा के स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बार WPL के मैच देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें खिताबी मैच 15 मार्च को मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 13, 2025 12:16 IST, Updated : Feb 13, 2025 12:16 IST
Mumbai Indians Womens
Image Source : GETTY मुंबई इंडियंस महिला टीम

भारत में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी आधारित विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के शुरुआती 2 सीजन सफलतापूर्वक होने के बाद अब तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा, जिसमें इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले देश के 4 शहरों में खेले जाएंगे। WPL में कुल 5 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें पहले सीजन में इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने उठाया था जबकि दूसरे यानी पिछले सीजन में स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम खिताब जीतने में कामयाब रही थी। इस बार WPL 2025 का पहला मैच जहां 14 फरवरी को होगा तो वहीं फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।

देश के चार शहरों में खेले जाएंगे WPL 2025 के मुकाबले

विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे जिसमें पहली बार ऐसा होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत जहां वडोदरा से होगी तो वहीं इसके बाद कारवां बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचेगा, जबकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी इस बार WPL के मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। WPL में कुल 5 टीमें खेलती हैं, जिसमें गुजरात जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीम शामिल है। लीग स्टेज के दौरान सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ कम से कम 2 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम जहां सीधे फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर जाएगी तो वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

कब और कहां देखें WPL 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण

WPL 2025 सीजन के मैचों का सीधा प्रसारण फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी। फैंस अपने स्मार्ट टीवी पर भी WPL के मैचों को देख सकते हैं, जिसमें उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लॉगिन करना होगा। WPL 2025 में सभी मैचों की शुरुआत इस बार भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी जिसमें टॉस शाम 7 बजे होगा।

ये भी पढ़ें

RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, IPL 2025 में इस खिलाड़ी पर रहेगी पहला खिताब जिताने की जिम्मेदारी

Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ी टीमों की टेंशन, अब तक हो चुके इतने खिलाड़ी बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement