Thursday, April 25, 2024
Advertisement

WPL Auction 2023: आरसीबी ने लगाई आखिरी बोली, कुल 87 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

WPL Auction 2023 Live Updates: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन मुंबई में किया गया। इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों के उपर बोली लगाई गई।

Written By : Deepesh Sharma Edited By : Rishikesh Singh Updated on: July 28, 2023 10:26 IST
WPL Auction 2023- India TV Hindi
Image Source : TWITTER WPL Auction 2023

WPL Auction 2023: मुंबई में महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया। पांच टीमों ने मिलकर कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा। वहीं इस ऑक्शन में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकी हैं। उन्हें RCB की टीम ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा।

 

 

Latest Cricket News

WPL Auction 2023 Live Updates: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के सभी अपडेट्स यहां देखें

Auto Refresh
Refresh
  • 8:43 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    आरसीबी ने लगाई आखिर बोली

    आरसीबी ने दिन की आखिरी बोली लगाते हुए सहाना पवार को 10 लाख में खरीदा। वहीं मुंबई ने नील बिष्ट को इतने ही दाम में खरीदा।

  • 8:42 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    मीगन शूट आरसीबी में शामिल

    स्टार तेज गेंदबाज मीगन शूट को आरसीबी ने 40 लाख में खरीदा।

  • 8:13 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    जेस जोनासन 50 लाख में बिकीं

    जेस जोनासन को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा।

  • 8:12 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    तानिया भाटिया और सुष्मा वर्मा भी बिके

    तानिया भाटिया को दिल्ली ने 30 लाख और सुष्मा वर्मा को गुजरात ने 60 लाख में खरीदा। वहीं पूनम यादव को 30 लाख में दिल्ली ने खरीदा।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    हेली मैथ्यूज मुंबई में

    हेली मैथ्यूज को मुंबई इंडियंस ने 40 लाख में खरीदा।

  • 7:07 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    करोड़ों में बिकी देविका वैद्य

    भारतीय खिलाड़ी देविका वैद्य को यूपी वारियर्ज की टीम को 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। यूपी वारियर्ज के पर्स में अब 50 लाख रुपये बच गए हैं।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    11वें राउड की बोली शुरू

    लंबे ब्रेक के बाद 11वें राउंड की बोली शुरू हो चुकी है। इस राउंड में टीमों के बीच काफी तेजी से खिलाड़ियों को खरीदा जा रहा है।

  • 5:28 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    स्वेता सहरावत 40 लाख में बिकीं

    स्वेता सहरावत को 40 लाख में यूपी ने खरीदा। उन्होंने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था।

  • 5:26 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    महिला ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल

  • 5:21 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    मारिजाने कैप 1.5 करोड़ में बिकीं

    साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजाने कैप को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • 5:17 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    शिखा पांडे और स्नेह राणा इस टीम में

    भारत की तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दिल्ली ने 60 लाख में और स्नेह राणा को गुजरात की टीम ने 75 लाख रुपये में खरीदा। वहीं भारत की राधा यादव को 40 लाख में दिल्ली की टीम ने खरीदा।

  • 4:45 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पूनम यादव अनसोल्ड

    भारतीय स्पिनर पूनम यादव को किसी टीम ने नहीं खरीदा है। वहीं ऑस्टेलिया की एलाना किंग भी अनसोल्ड रहीं।

  • 4:44 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    गायकवाड़ यूपी की टीम में

    भारत की स्टार स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। 

  • 4:35 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    एलिसा हीली 70 लाख में बिकीं

    स्टार ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली को 70 लाख रुपये में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। वहीं सुष्मा वर्मा अनसोल्ड रहीं।

  • 4:30 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    ऋचा घोष आरसीबी की टीम में

    ऋचा घोष को आरसीबी की टीम ने 1.9 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

  • 4:25 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    यास्तिका भाटिया मुंबई की टीम में

    यास्तिका भाटिया को मुंबई की टीम ने 1.5 करोड़ रुपये में मुंबई की टीम ने खरीदा।

  • 4:24 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    तानिया भाटिया अनसोल्ड

    स्टार विकेटकीपर तानिया भाटिया को किसी ने नहीं खरीदा है। वहीं अनुष्का संजीवनी भी अनसोल्ड रहीं।

  • 4:22 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    पूजा वस्त्राकर मुंबई की टीम में

    स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर मुंबई की टीम में शामिल हो चुकी हैं। पूजा को मुंबई ने 1.9 करोड़ में खरीदा। वहीं हरलीन डेओल को गुजरात ने 40 लाख में खरीदा। इसके अलावा डिएंड्रा डॉटिन को 60 लाख में गुजरात ने खरीदा।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    एन्नाबेल सदरलैंड 70 लाख की बिकीं

    एन्नाबेल सदरलैंड को 70 लाख रुपये में गुजरात ने खरीदा।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    शेफाली दिल्ली की टीम में

    युवा घातक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ में खरीदा।

  • 3:46 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    मेग लैनिंग दिल्ली में

    ऑस्ट्रेलिया को दुनियाभर की सभी आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाली मेग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा।

  • 3:44 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    जेमिमा पर बड़ी बोली

    भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स पर दिल्ली की टीम ने बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें 2.2 करोड़ में खरीदा।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    सोफिया डंकली गुजरात में

    इंग्लैंड की सोफिया डंकली को गुजरात जायंट्स ने गुजरात टाइटंस ने 60 लाख में खरीदा।

  • 3:36 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    अमेलिया केर भी 1 करोड़ में बिकीं

    न्यूजीलैंड की युवा ऑलराउंडर अमेलिया केर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • 3:35 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    शबनीम इस्माइल पर 1 करोड़ की बोली

    स्टार साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर शबनीम इस्माइल को यूपी वॉरियर्स ने एक करोड़ में खरीदा।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    बैथ मूनी गुजरात की टीम में

    स्टार ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    ताहलिया मैकग्रा यूपी में

    ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1.4 करोड़ में खरीदा।

  • 3:27 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रेणुका को RCB ने खरीदा

    RCB की टीम ने भारतीय युवा गेंदबाज रेणुका सिंह को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा। रेणुका सिंह ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रेणुका के टीम में आने से RCB की टीम और भी मजबूत हो गई है। 

  • 3:27 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    सीवर मुंबई की टीम में

    इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दीप्ति शर्मा को UP की टीम ने खरीदा

    टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को UP वॉरियर्स की टीम ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • 3:01 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा

    इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइज भी 50 लाख रुपए था।

  • 2:59 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    एलिस पेरी को RCB ने खरीदा

    ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी को आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है। उनका बेस प्राइज 50 लाख था।

  • 2:57 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    एश्लेग गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने खरीदा

    ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्लेग गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है।

  • 2:55 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हैली मैथ्यूज रहीं अनसोल्ड

    वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज को पहली बोली में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। उनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए था।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    सोफी डिवाइन को RCB ने खरीदा

    न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को आरसीबी ने 50 लाख में खरीदा है।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

    भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा है।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    स्मृति मंधाना को RCB ने खरीदा

    भारतीय टीम की उपकप्तान और बाएं हाथ की बैटर स्मृति मंधाना को RCB ने 3.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मल्लिका सागर मंच पर पहुंची

    महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के ऑक्शन के लिए ऑक्शनर नियुक्त की गईं मल्लिका सागर मंच पर पहुंच चुकी हैं।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    WPL का लोगो हुआ लॉन्च

    विमेन प्रीमियर लीग का लोगो लॉन्च हो चुका है।

  • 2:22 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

    भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों को सबसे ऊंचे बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में जगह मिली है। कुल 13 विदेशी खिलाड़ियों ने भी 50 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले स्लैब में जगह बनाई है। ये खिलाड़ी हैं, एलिस पेरी, सोफी एक्सलेस्टन, सोफी डिवाइन और डेंड्रा डॉटिन। ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई खिलाड़ियों में से 30 प्लेयर्स को 40 लाख रुपए वाले बेस प्राइस ब्रैकेट में जगह दी गई है। 

  • 2:21 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    कितने ब्रैकेट में बांटी गई खिलाड़ी?

    ऑक्शन के दौरान अधिकतम 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 30 विदेशी प्लेयर्स का ऑक्शन संभव होगा। चुनी गई प्लेयर्स में से 24 को 50 लाख रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइस पर रखा गया है।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    किसके पर्स में कितना पैसा?

    अगर पर्स की बात करें तो एक WPL टीम को ऑक्शन में खरीदारी के लिए 12 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा। हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा किया जाता रहेगा। हालांकि, पुरुष IPL के मुकाबले यह राशि बहुत कम है। उसमें एक टीम के पास 95 करोड़ रुपए का पर्स रहता है। 

  • 2:17 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    सच चुका है मंच

  • 1:47 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    WPL ऑक्शन की सभी पांच फ्रेंचाइजीज के नाम?

    मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र में नजर आएंगी।

  • 1:47 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    कैसे देखें लाइव?

    WPL के मीडिया राइट्स स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क ने खरीदे थे तो इसका सीधा प्रसारण टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 पर ही देख पाएंगे।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन?

    WPL के पहले सीजन का ऑक्शन आज यानी कि 13 फरवरी सोमवार को दोपहर 2.30 बजे से (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन आज

    महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ऑक्शन आज मुंबई के जियो कन्वेनशन सेंटर में आयोजित होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement