Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final: क्या है रिजर्व डे का मतलब, अगर मुकाबला ड्रॉ हुआ तो कैसे होगा फैसला

WTC Final: क्या है रिजर्व डे का मतलब, अगर मुकाबला ड्रॉ हुआ तो कैसे होगा फैसला

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसमें बारिश की भी आशंका है। रिजर्व डे का नियम क्या है, ये जान लीजिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 10, 2025 13:38 IST, Updated : Jun 10, 2025 13:38 IST
lords cricket ground
Image Source : GETTY इंग्लैंड का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

World Test Championship final: टीम इंडिया भले ही इस बार का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ना खेल रही हो, लेकिन इसके बाद भी भारत में इस फाइनल को लेकर जबरदस्त रोमांच है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें अब से कुछ ही घंटे बाद आमने सामने होने जा रही हैं। एक बार फिर से ​टेस्ट क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोलने वाला है। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नियम क्या हैं, ताकि मुकाबले के दौरान आपको ज्यादा परेशान ना होना पड़े। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रखा गया है रिजर्व डे

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। वैसे तो संभव है कि 15 जून तक पता चल जाए कि इस बार का खिताब किसके नाम हुआ है, लेकिन फिर भी ऐहतियात के तौर पर रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि रिजर्व डे को लेकर एक बात समझ लीजिए, जो कि काफी लोगों को पता नहीं होती। आईसीसी  ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 16 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा है। लेकिन इसका इस्तेमाल तभी होगा, जब पांच दिन के मैच में बारिश के कारण खलल पड़ेगा। हालांकि उम्मीद की जानी चाहिए कि 15 जून तक ही रिजल्ट निकल जाएगा, जो टीम अच्छा खेलेगी, वो विजेता बनेगी। लेकिन इस दौरान बारिश की भी हल्की सी संभावना जताई जा रही है। 

डब्ल्यूटीसी फाइनल में बारिश की भी आशंका

लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून यानी मैच के पहले दिन बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बहुत बारिश की आशंका नहीं है। अगर बारिश होती भी है तो भी हल्की ही रहेगी, इससे बहुत ज्यादा नुकसान होने की बात अभी तक सामने नहीं आ रही है। लेकिन बात अगर दूसरे दिन यानी 12 जून की करें तो इस दिन बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।  इस दिन कुछ ना कुछ बारिश होगी और हो सकता है कि थोड़ा बहुत खेल को भी नुकसान हो। लेकिन इसके बाद तीन दिन तक बारिश की कोई बहुत ज्यादा आशंका नहीं है। इसका मतलब ये हुआ कि मैच को 16 जून तक ले जाने की जरूरत शायद नहीं पड़ेगी। 

ड्रॉ और टाई होने पर कैसे होगा विजेता का फैसला

इसके बाद एक सवाल ये भी है कि अगर मैच ड्रॉ हो जाता है। टाई होता है या फिर पूरा हो नहीं पाता तो क्या किया जाएगा। टेस्ट मैच अक्सर ड्रॉ हो ही जाते हैं। आईसीसी ने इसका भी जवाब तैयार कर रखा है। अगर मैच ड्रॉ या फिर टाई होता है, इतना ही नहीं अगर छ​ह दिन बाद भी रिजल्ट नहीं निकलता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित की दिया जाएगा। इसमें अंक तालिका में कौन सी टीम आगे थी और कौन सी पीछे, इससे कोई असर नहीं पड़ता है। ध्यान रखिएगा कि रिजर्व डे तभी एक्टिवेट होगा, जब बारिश के कारण मैच में बाधा आती है। अगर पूरे ​पांच दिन खेल हुआ और उसके बाद ड्रॉ हुआ तो फिर मैच छठे दिन नहीं जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement