Friday, March 29, 2024
Advertisement

कोटा निरस्त होने पर भारत के विदेशी कोच ने कहा, ‘यह बेवकूफी है’

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के दोनों ओलंपिक कोटा निरस्त कर दिये। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 23, 2019 11:58 IST
कोटा निरस्त होने पर...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @IOCMEDIA कोटा निरस्त होने पर भारत के विदेशी कोच ने कहा, ‘यह बेवकूफी है’ 

नयी दिल्ली: भारत के विदेशी पिस्टल कोच पावेल सिमरनोव ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिये जाने के कारण नयी दिल्ली विश्व कप से दो ओलंपिक कोटा निरस्त करने के आईओसी के फैसले पर गुस्सा जताया। 

भारत ने शनिवार से शुरू होने वाले विश्व कप के लिये पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिया। इसके परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के दोनों ओलंपिक कोटा निरस्त कर दिये। 

पिछले एक दशक से भारतीय निशानेबाजी से जुड़े सिमरनोव ने कहा,‘‘किसने वीजा नहीं दिया? मैं जानता हूं। यह बेवकूफी है। यह भारत के लिये बहुत बुरा है। यह झटका है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘आपको याद होगा कि 2016 में ईरान को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया। केवल कुछ अधिकारियों की बेवकूफी के कारण ऐसा फिर से हुआ।’’ 

इस स्पर्धा में भाग ले रहे भारतीय निशानेबाजों अनीस भानवाला, आदर्श सिंह और अर्पित गोयल ने हमेशा की तरह अभ्यास किया। 

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय भानवाला ने कहा,‘‘कोटा है या नहीं है, मैं यहां केवल अपनी स्पर्धा पर ध्यान दे रहा हूं और अभी किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं। इससे मेरी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement