Friday, April 19, 2024
Advertisement

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब मनजीत सिंह की नजरें विश्व चैंपियनशिप पर

एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ के चैंपियन मनजीत सिंह कतर के दोहा में अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतकर अपना दम दिखाना चाहते हैं। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 04, 2018 18:44 IST
मनजीत सिंह- India TV Hindi
मनजीत सिंह

मुंबई। एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ के चैंपियन मनजीत सिंह कतर के दोहा में अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतकर अपना दम दिखाना चाहते हैं। 

मनजीत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा अगला लक्ष्य 2019 में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप है। मेरा लक्ष्य वहां पदक जीतकर ओलंपिक (तोक्यो 2020) के लिए क्वालीफाई करना है और वहीं से ओलंपिक के लिए मेरी तैयारी शुरू होगी।’’ 

हरियाणा के जींद जिले के उझाना के रहने वाले 29 साल के मनजीत ने बुधवार रात यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुख्य चीज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है।’’ 

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दोहा में अप्रैल में होगा जबकि इसी शहर में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप सितंबर-अक्टूबर में होगी। 

मनजीत ने एशियाई खेलों की 800 मीटर दौड़ में एक मिनट 46.15 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था। 

एशिया और विश्व चैंपियनशिप के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के बारे में पूछने पर मनजीत ने कहा, ‘‘एशिया में बहरीन और कतर के खिलाड़ियों से टक्कर मिलेगी। विश्व स्तर पर केन्या के खिलाड़ी अच्छे हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement