Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के बेटे को मोहन बागान देगा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार

अशोक कुमार को मोहन बागान फुटबॉल क्लब के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 13, 2020 19:50 IST
Ashok Kumar- India TV Hindi
Image Source : TWITTER - @THEDRAGFLICK Ashok Kumar

कोलकाता| हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे और भारत की 1975 विश्व कप जीत के नायकों में शामिल अशोक कुमार को मोहन बागान फुटबॉल क्लब के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन होगा। मोहन बागान दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है।

मोहन बागान ने 1911 में इसी दिन आईएफए शील्ड में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को 2-1 से हराया था। वह खिताब जीतने वाली पहला भारतीय क्लब बना था । मोहन बागान के महासचिव श्रींजय बोस ने एक बयान में कहा, ‘‘हम पुरस्कार की प्रस्तुति और उनके व्यक्तिगत संदेशों को भी रिकॉर्ड करेंगे जिसे हमारे सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पुरस्कार के लिए चुने गये लोगों में जो व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार लेने में सक्षम नहीं है, उन्हें स्थिति सामान्य होने के बाद दिया जाएगा।’’

अशोक कुमार 60 के दशक के आखिर में मोहन बागान से जुड़े थे और भारतीय हॉकी टीम के लिए चुने जाने से पहले उन्होंने बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। क्लब से जारी बयान के मुताबिक इस वर्ष गुरबख्श सिंह और पलाश नंदी को मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार के लिए चुने गये खिलाड़ियों की सूची: मोहन बागान रत्न: गुरबख्श सिंह (हॉकी) और पलाश नंदी (क्रिकेट); लाइफटाइम अचीवमेंट : अशोक कुमार (हॉकी), प्रणब गांगुली (फुटबॉल), मनोरंजन पोरेल (एथलेटिक्स) सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर: जोसबा बेतिया (सीनियर); सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी: सजल बाग (अंडर-18 टीम)।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement