Thursday, March 28, 2024
Advertisement

ओलंपिक टलने से भारतीय महिला हॉकी टीम को तैयारी के लिए और अधिक समय मिलेगा : कोच मारिन

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ओलंपिक खेलों के एक साल तक टलने से भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के उनके समकक्ष सोर्ड मारिन निराश है लेकिन उन्होंने कहा कि इससे उन्हें और बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 24, 2020 21:35 IST
ओलंपिक टलने से भारतीय...- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA ओलंपिक टलने से भारतीय महिला हॉकी टीम को तैयारी के लिए और अधिक समय मिलेगा : कोच मारिन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ओलंपिक खेलों के एक साल तक टलने से भारतीय पुरुष हाकी टीम के कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के उनके समकक्ष सोर्ड मारिन निराश है लेकिन उन्होंने कहा कि इससे उन्हें और बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी। पुरुष और महिला दोनों हॉकी टीमें बेंगलुरु में साइ परिसर में तैयारी कर रही हैं।

हॉकी इंडिया दोनों टीमों के मुख्य कोचों के साथ एक बैठक करेगा ताकि टीमों के लिए अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया जा सके। रीड ने कहा, ‘‘यह बहुत निराशाजनक है कि ओलंपिक 2020 में नहीं होगा, लेकिन वर्तमान में दुनिया के सामने आयी अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखते हुए यह पूरी तरह से समझा जा सकता है जो अपेक्षित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी एथलीटों के लिए खेद महसूस करता हूं जिन्होंने इसके लिए अपने जीवन के अंतिम चार साल समर्पित किए हैं। हालांकि रद्द करने के बजाय इसका स्थगन उन्हें इस कठिन दौर में प्रेरणा देगा।’’

पुरुष टीम के कोच ने कहा, ‘‘हमारे लिए इस स्थिति में सकारात्मक यह है कि हमारे पास युवा टीम के साथ काम करने के लिए एक और वर्ष है। हम भाग्यशाली हैं कि साइ ने हमें एक सुरक्षित वातावरण प्रदान किया है और हम अभ्यास जारी रख सकते हैं।’’

महिला टीम के कोच मारिन ने कहा, ‘‘मैंने टीम के साथ एक बैठक की और इस खबर के बारे में बताया। हालांकि यह निराशाजनक है लेकिन लड़कियों ने मुझसे कहा, ‘यह ठीक है, कोच। हम जिस तरह से हैं, हम काम करना जारी रखेंगे’। इससे हमें ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए और अधिक समय मिलेगा।’’

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि महासंघ की कोशिश होगी की ओलंपिक के लिए दोनों टीमों की तैयारी में कोई कमी नहीं रहे। अहमद ने कहा, ‘‘बेशक निराशा की भावना है लेकिन कोविड-19 की स्थिति अभूतपूर्व है और इससे पूरी दुनिया प्रभावित हुई है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement