Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पुलिसिच की हैट्रिक के दम पर चेल्सी ने बर्नले को उसी के घर में 4-2 से दी मात

पुलिसिच की हैट्रिक के दम पर चेल्सी ने बर्नले को उसी के घर में 4-2 से दी मात

क्रिस्टियन पुलिसिच की शानदार हैट्रिक के दम पर चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 10वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां बर्नले को उसी के घरेलू मैदान पर 4-2 से करारी शिकस्त दी।

Reported by: IANS
Published : Oct 27, 2019 01:06 pm IST, Updated : Oct 27, 2019 01:06 pm IST
पुलिसिच की हैट्रिक के...- India TV Hindi
Image Source : AP पुलिसिच की हैट्रिक के दम पर चेल्सी ने बर्नले को उसी के घर में 4-2 से दी मात

बर्नले| अमेरिका के युवा विंगर क्रिस्टियन पुलिसिच की शानदार हैट्रिक के दम पर चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 10वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां बर्नले को उसी के घरेलू मैदान पर 4-2 से करारी शिकस्त दी। पुलिसिच के करियर की यह पहली हैट्रिक हैं। वह ईपीएल में हैट्रिक लगाने वाले चेल्सी के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

बीबीसी के अनुसार, बर्नले के खिलाफ मिली जीत सभी प्रतियोगिताओं में चेल्सी की लगातार सातवीं जीत है। मैच की शुरुआत से ही चेल्सी ने अटैक करने पर विश्वास दिखाया, जिसका लाभ उसे जल्द ही मिला। 21वें मिनट में पुलिसिच ने हाफ लाइन के पास मेजबान टीम के खिलाड़ी से गेंद छीनी और गोल करते हुए चेल्सी को बढ़त दिलाई।

पहला हाफ समाप्त होने से पहले विलियन ने बर्नले के डिफेंडर से गेंद छीनी और पुलिसिच को पास किया। अमेरिकी खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की और मुकाबले का अपना दूसरा गोल किया। 

चेल्सी के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहद दमदार रही। 56वें मिनट में पुलिसिच ने मेस माउंट के पास पर हेडर के जरिए गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके दो मिनट बाद, विलियन ने मौका बनाया और 18 गज के बॉक्स के अंदर से बेहतरीन गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया।

बर्नले के लिए मुकाबला का पहला गोल 86वें मिनट में जे रॉड्रिगेज ने किया। इसके तीन मिनट बाद, ड्वाइट मैकनील ने अपनी टीम का दूसरा गोल दागा। इस जीत के बाद चेल्सी 20 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है। बर्नले की टीम 12 अंकों के साथ 11वें पायदान पर खिसक गई है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement