Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. US Open 2025: ग्रैनोलर्स और जेबालोस ने जीता डबल्स का खिताब, वेंड्रोमे और इवानोव बने जूनियर चैंपियन

US Open 2025: ग्रैनोलर्स और जेबालोस ने जीता डबल्स का खिताब, वेंड्रोमे और इवानोव बने जूनियर चैंपियन

मार्सेल ग्रैनोलर्स और होरासियो जेबालोस US ओपन मेन्स डबल्स चैंपियनशिप के फाइनल में हारने से बस एक अंक दूर थे लेकिन उन्होंने अपना धैर्य बनाए रखा और कुछ ही पल बाद वे चैंपियन बन गए।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 07, 2025 12:15 pm IST, Updated : Sep 07, 2025 12:15 pm IST
US OPEN 2025- India TV Hindi
Image Source : AP ग्रैनोलर्स और जेबालोस

अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार का दिन रोमांच से भरपूर रहा। पुरुष युगल फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस ने जबरदस्त वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह जोड़ी फाइनल में हार से महज एक अंक दूर थी, लेकिन दबाव में संयम दिखाते हुए उन्होंने इंग्लैंड की जोड़ी जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की को 3-6, 7-6 (4), 7-5 से हराकर यूएस ओपन का मेन्स डबल्स खिताब जीत लिया।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रैनोलर्स ने कहा कि टेनिस कभी-कभी पागलपन जैसा होता है। आप एक पल हार के करीब होते हैं और अगले ही पलों में ट्रॉफी आपके हाथ में होती है। इस जीत के साथ पांचवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने साल का अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इससे पहले, वे फ्रेंच ओपन में भी चैंपियन बने थे।

जेलिन वेंड्रोमे और इवान इवानोव बने चैंपियन

जूनियर कैटेगिरी में भी खिताबी मुकाबले खास रहे। गर्ल्स कैटेगरी में अमेरिका की जेलिन वेंड्रोमे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में स्वीडन की क्वालीफायर ली निल्सन को 7-6 (2), 6-2 से मात दी। वेंड्रोमे ने पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद टाई-ब्रेक में जीत हासिल की और इसके बाद दूसरे सेट में आसान जीत दर्ज की।

बॉयज कैटेगरी में बुल्गारिया के मौजूदा विंबलडन चैंपियन इवान इवानोव ने अपने ही देश के खिलाड़ी अलेक्जेंडर वासिलिव को 7-5, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर डबल्स में चेक गणराज्य की एलेना कोवाकोवा और जना कोवाकोवा बहनों ने गर्ल्स युगल खिताब पर कब्जा जमाया। उन्होंने फाइनल में वेंड्रोमे और उनकी साथी लाइमा व्लाडसन को हराया। वहीं, बॉयज की डबल्स कैटेगिरी में कीटन हेंस और जैक कैनेडी ने अमेरिकी जोड़ी नोआह जॉनस्टन और बेंजामिन विलवर्थ को हराकर ट्रॉफी उठाई।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement