Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अंडर-23 एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी में जुटी भारतीय फुटबॉल टीम, ताजिकिस्तान से भिड़ेगी

अंडर-23 एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी में जुटी भारतीय फुटबॉल टीम, ताजिकिस्तान से भिड़ेगी

भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम बुधवार को ताजिकिस्तान के खिलाफ मैत्री मुकाबले में उतरेगी तो उसकी कोशिश आगामी एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 17, 2025 19:41 IST, Updated : Jun 17, 2025 19:41 IST
Indian Football Team
Image Source : @INDIANFOOTBALL भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम

भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम बुधवार को ताजिकिस्तान के खिलाफ एक अहम मैत्री मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले के जरिए टीम का लक्ष्य आगामी एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2026 क्वालीफायर की तैयारियों को मजबूती देना है। यह मैच दुशांबे के पास स्थित हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इस दौरे पर दूसरा दोस्ताना मुकाबला शनिवार को किर्गिज गणराज्य के खिलाफ खेलेगी। सितंबर में होने वाले क्वालीफायर में भारत का मुकाबला ग्रुप ई में बहरीन, कतर और ब्रुनेई दारुस्सलाम से होगा। भारतीय टीम की कोशिश इस बार पहली बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने की होगी।

दुशांबे में शुरू हुई तैयारी

कोच नौशाद मूसा के नेतृत्व में भारत की 23 सदस्यीय टीम सोमवार शाम दुशांबे पहुंची और मंगलवार को खिलाड़ियों ने 90 मिनट का अभ्यास सत्र पूरा किया। कोच मूसा ने खिलाड़ियों को इस मुकाबले के महत्व को समझाते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहने के लिए कहा। ताजिकिस्तान की अंडर-23 टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दो मैत्री मुकाबले खेले, जिनमें दोनों बार उसे 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी।

कोच मूसा की रणनीति और उम्मीदें

भारत के कोच नौशाद मूसा का मानना है कि पिछली हार-जीत को भुलाकर नए सिरे से मैदान में उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि ताजिकिस्तान की टीम मजबूत है। उन्होंने पिछले साल अंडर-23 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया था और सीनियर स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी टीम और कोचिंग स्टाफ दोनों में बदलाव हुए हैं, इसलिए हमें फोकस के साथ उतरना होगा। 

यह दौरा मूसा का भारतीय अंडर-23 टीम के साथ दूसरा अनुभव है। इससे पहले वह पिछले साल मलेशिया के कुआलालंपुर में दो मैत्री मैचों में टीम की अगुवाई कर चुके हैं। इस बार वे टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। मैं लगातार उनसे बात कर रहा हूं कि इन मुकाबलों का हमारी क्वालीफायर की तैयारियों पर कितना असर पड़ेगा। हमें हर हाल में अपनी रणनीति पर अमल करना होगा। 

कब और कहां देखें मुकाबला

भारत और ताजिकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। फुटबॉल प्रेमियों की नजरें इस मैच पर होंगी क्योंकि यह टीम के आत्मविश्वास और क्वालीफायर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

(PTI Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement