Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए अर्जेंटीना ने किया प्रीलिमनरी स्क्वॉड का ऐलान

फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए अर्जेंटीना ने किया प्रीलिमनरी स्क्वॉड का ऐलान

साउथ अमेरिका रीजन के फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन में मेसी सबसे ज्यादा गोल अब तक दाग चुके हैं। मेसी ने 6 गोल किए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 03, 2025 12:31 IST, Updated : Mar 03, 2025 12:34 IST
argentina
Image Source : GETTY अर्जेंटीना फुटबॉल टीम

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कोच लियोनेल स्कोलोनी ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन में उरुग्वे और ब्राजील के खिलाफ मैचों के लिए 33 सदस्यीय प्रीलिमनरी स्क्वॉड चुना है। इसमें कप्तान लियोनेल मेसी भी शामिल हैं। इस प्रीलिमनरी स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

नए सिरे से तैयार की गई टीम में एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी स्ट्राइकर क्लाउडियो एचेवेरी हैं, जो साउथ अमेरिका अंडर-20 चैंपियनशिप में खेलने के बाद हाल ही में मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए हैं। अन्य खिलाड़ी जो अभी 21 वर्ष के नहीं हुए हैं - निकोलस पाज, बेंजामिन डोमिनगेज और सैंटियागो कास्त्रो - को रविवार को घोषित टीम में शामिल किया गया।

अर्जेंटीना 12 मैचों के बाद 25 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उरुग्वे के 20 अंक हैं और वह 21 मार्च को मोंटेवीडियो के सेंटेनारियो स्टेडियम में मेस्सी की टीम की मेजबानी करेगा। चार दिन बाद वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की टीम ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में ब्राजील से खेलेगी।

अर्जेंटीना का प्रीलिमनरी स्क्वॉड

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज (एस्टन विला), गेरोनिमो रूली (ओलंपिक मार्सिले), वाल्टर बेनिटेज (पीएसवी आइंडहोवन)।

डिफेंडर: नहुएल मोलिना (एटलेटिको मैड्रिड), गोंजालो मोंटिएल (रिवर प्लेट), क्रिस्टियन रोमेरो (टोटेनहम), जर्मेन पेजेला (रिवर प्लेट), लियोनार्डो बालेरडी (ओलंपिक मार्से), जुआन फोयथ (विलारियल), निकोलस ओटामेंडी (बेनफिका), फैकुंडो मदीना, (लेंस), निकोलस टैग्लियाफिको (ओलंपिक ल्यों), फ्रांसिस्को ओर्टेगा (ओलंपियाकोस)।

मिडफील्डर: लिएंड्रो पेरेडेस (रोमा), एंज़ो फर्नांडीज (चेल्सी), रोड्रिगो डी पॉल (एटलेटिको मैड्रिड), एक्सक्विल पलासियोस (बायर लेवरकुसेन), एलेक्सिस मैक एलिस्टर (लिवरपूल), जियोवानी लो सेल्सो (रियल बेटिस), मैक्सिमो पेरोन (कोमो), गिउलिआनो शिमोन (एटलेटिको मैड्रिड), बेंजामिन डोमिंग्वेज (बोलोग्ना), थियागो अल्माडा (ओलंपिक ल्योन)।

फॉरवर्ड: एलेजांद्रो गार्नाचो (मैनचेस्टर यूनाइटेड), निकोलस गोंजालेज (जुवेंटस), लियोनेल मेसी (इंटर मियामी), निकोलस पाज (कोमो), क्लाउडियो एचेवेरी (मैनचेस्टर सिटी), पाउलो डायबाला (रोमा), जूलियन अल्वारेज (मैनचेस्टर सिटी), लुटारो मार्टिनेज (इंटर मिलान), सैंटियागो कास्त्रो (बोलोग्ना), एंजेल कोरिया (एटलेटिको मैड्रिड)।

मेसी टॉप गोल स्कोरर

साउथ अमेरिका रीजन के लिए हो रहे फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन में मेसी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। मेसी ने अब तक 6 गोल दागे हैं। इसके बाद उरुग्वे के स्ट्राईकर डार्विन नुनेज हैं, जिन्होंने 5 गोल अपनी टीम के लिए किए हैं। 

(Input PTI)

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनना तय? 10 साल बाद बना फिर ये अद्भुत संयोग

IND vs AUS: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अचानक बदली गई टीम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement