Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारत में लियोनेल मेसी के साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल का भी दिखेगा जादू

भारत में लियोनेल मेसी के साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल का भी दिखेगा जादू

महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज भारत दौरे पर आएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 12, 2025 12:09 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 12:09 pm IST
MESSI- India TV Hindi
Image Source : AP रोड्रिगो डी पॉल, लुइस सुआरेज और लियोनेल मेसी

महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी के बहुप्रतीक्षित ‘GOAT Tour to India 2025’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज अब इस दौरे का हिस्सा होंगे। इससे भारतीय फैंस में उत्साह और बढ़ गया है, क्योंकि तीनों फुटबॉल दिग्गज एक साथ भारतीय मैदानों पर नजर आएंगे।

आयोजक सतद्रु दत्ता ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा - गेम सेट मैच! अब सब कुछ तय हो गया है। अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता सुपरस्टार रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के दिग्गज लुइस सुआरेज ‘GOAT Tour to India 2025’ में मेसी के साथ शामिल होंगे।

डी पॉल, जो अर्जेंटीना की 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे, मैदान के अंदर और बाहर मेसी के सबसे भरोसेमंद साथी माने जाते हैं। वहीं, लुइस सुआरेज, जो वर्तमान में स्पेनिश लीग ला लीगा में एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेल रहे हैं, अपनी पीढ़ी के सबसे खतरनाक स्ट्राइकरों में से एक हैं। सुआरेज ने अपने करियर में 500 से अधिक गोल दागे हैं और बार्सिलोना व लिवरपूल के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं।

एक साथ दिखेगी महान तिकड़ी

बार्सिलोना के दौर में सुआरेज, मेसी और नेमार की तिकड़ी फुटबॉल इतिहास की सबसे घातक साझेदारियों में गिनी जाती है। इस दौरान उन्होंने क्लब को चार ला लीगा खिताब और 2015 की UEFA चैंपियंस लीग जिताई थी। मेसी पहले ही भारत दौरे की पुष्टि कर चुके हैं और उन्होंने इसे फुटबॉल के प्रति जुनूनी राष्ट्र को फिर से देखने का सम्मान बताया था।

भारत के 4 शहरों में दिखेगा फुटबॉल का जादू

‘GOAT Tour to India 2025’ की शुरुआत 13 दिसंबर को कोलकाता से होगी। इसके बाद मेसी और उनकी टीम अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में फैंस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी भेंट भी होनी है। यह दौरा न केवल भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, बल्कि यह देश में फुटबॉल संस्कृति को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

दीप्ति शर्मा रचेंगी इतिहास, झूलन गोस्वामी के बाद ऐसा करने वाली बनेंगी सिर्फ दूसरी भारतीय

IND vs AUS मैच में होगा बड़ा कारनामा? स्मृति मंधाना के पास इतिहास रचने का शानदार मौका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement