Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. World Atheletics Championship: नीरज और सचिन मेडल जीतने से चूके, केशोर्न वालकोट ने जीता गोल्ड

World Atheletics Championship: नीरज और सचिन मेडल जीतने से चूके, केशोर्न वालकोट ने जीता गोल्ड

दो बार के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह पांचवें प्रयास में फाउल कर बैठे। वह टॉप-3 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 18, 2025 05:28 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 05:49 pm IST
Sachin Yadav & Keshorn Walcott- India TV Hindi
Image Source : AP सचिन यादव & केशोर्न वालकोट

त्रिनिदाद एंड टोबेगो के केशोर्न वालकोट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मेंस जैवलिन थ्रो खेल में 88.16 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। एंडरसन पीटर्स ने 87.38 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर के थ्रो से ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत के नीरज चोपड़ा और सचिन यादव मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए। फाइनल खत्म होने के बाद नीरज आठवें और सचिन यादव चौथे स्थान पर रहे। पेरिस ओलंपिक के चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, वह चौथे राउंड से ही बाहर हो गए।

सचिन यादव ने अपने थ्रो से सभी को किया इम्प्रेस

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन साथी खिलाड़ी सचिन यादव ने अपने थ्रो से सभी को काफी प्रभावित किया। छठे प्रयास में जूलियन वेबर ने 84.67 मीटर का थ्रो किया उसके बाद वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए। भारत के सचिन यादव ने छठे राउंड में 80.95 मीटर का थ्रो किया और वह 86.26 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे।

हालांकि फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पहचान बनाई। सचिन का यह प्रदर्शन उनका निजी बेस्ट थ्रो रहा। अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने छठे प्रयास में फाउल किया और वह 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो से कांस्य, जबकि एंडरसन पीटर्स ने 87.38 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। त्रिनिदाद एंड टोबेगो के केशोर्न वालकोट ने 88.16 मीटर के बेस्ट थ्रो से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

नीरज ने अपने प्रदर्शन से सभी को किया निराश

दो बार के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह पांचवें प्रयास में फाउल कर बैठे। चौथे प्रयास के बाद नीरज आठवें स्थान पर थे और उन्हें अगले राउंड में पहुंचने के लिए इस राउंड में टॉप-6 में जगह बनाना जरूरी था, लेकिन नीरज फाउल कर बैठे जिस कारण उनका सफर समाप्त हो गया। नीरज ने टोक्यो में ही ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था और वह यहां वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड करने उतरे थे, लेकिन इसमें सफल नहीं हुए। नीरज के लिए यह प्रदर्शन काफी निराशाजनक है क्योंकि वह अंतिम प्रयास तक भी नहीं पहुंच सके। नीरज का आज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.03 मीटर रहा।

यह भी पढ़ें

फिल साल्ट ने खोल दी बाबर आजम की पोल, 43 मैचों में ही कर ली पाक बल्लेबाज की बराबरी

IND vs OMA: अबू धाबी के मैदान पर होगा टीम इंडिया का ओमान से सामना, ऐसा है यहां पर भारत का टी20 में रिकॉर्ड

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement