Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max Redeem Codes Today: 16 अगस्त 2024 के धमाकेदार रिडीम कोड्स, फ्री मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

Free Fire Max Redeem Codes Today: 16 अगस्त 2024 के धमाकेदार रिडीम कोड्स, फ्री मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

अगर आप फ्री फायर गेम्स के प्लेयर हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको 16 अगस्त 2024 को मिलने वाले फ्री फायर गेम्स के कुछ ऐसे रीडीम्स कोड्स बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कई सारे तगड़े रिवार्ड्स मिलने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Aug 16, 2024 12:47 IST, Updated : Aug 16, 2024 13:11 IST
Free Fire, Free Fire Max,Free Fire Max Reeem Codes,free fire redeem code, free redeem code- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो फ्री रिडीम कोड्स के जरिए आप गेम में कई सारे आइटम्स को जोड़ सकते हैं।

गेमर्स के लिए रिडीम कोड्स का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। अगर आप प्री फायर, बीजीएमआई या फिर पबजी जैसे थ्रिलर और एक्शन गेम्स खेलते हैं तो आपको रिडीम कोड्स की जरूरत और इंपॉर्टेंस दोनों ही पता होंगी। रिडीम कोड्स से ही गेमर्स को गेम में कई तरह के धमाकेदार आइटम् मिलते हैं जिनकी मदद से वे गेम में आगे तक जाते हैं। आज हम आपको 16 अगस्त के रिडीम कोड्स के बारे में डिटेल जानकारी देने जा रहे हैं। 

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को इन गेम करेंसी डायमंड्स ऑफर किए जाते हैं। इन डायमंड्स के जरिए ही गेमर्स अपनी जरूरतों के आइटम्स को खरीदते हैं। प्लेयर्स को डायमंड खरीदने के लिए रियल पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, अगर आपके पास रिडीम कोड्स होंगे तो आप फ्री में डायमंड्स भी पा सकते हैं और साथ में ही दूसरे आइटम्स भी मिल सकते हैं। 

आपको बता दें कि रिडीम कोड्स का फायदा लेकर प्लेयर्स अपने गेम में तरह-तरह के गन स्किन, अलग-अलग कैरेक्टर्स, वाउचर्स, डायमंड्स, इमोट, पेट जैसे काई सारे आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं। रिडीम कोड्स के बाद आपको इन आइटम्स के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

100% Active Redeem Codes

  1. ZY5K-2HR8-9FV3
  2. A4GR-ED44-5T6Y
  3. GYXK-T8U9-WF8J
  4. FFBC-T7P7-N2P4
  5. JJCM-4D8Z-QP9V
  6. HBG4-8P7T-6R5E
  7. FFBC-LQ6S-7W25
  8. KLLP-DJHD-DBJD
  9. JCDK-CNJE-5RTR
  10. FFM5-LE4H-5Z8S

100% Working Redeem Codes

  1. XSDC-FVGH-JKLO
  2. NDJD-FBGJ-FJFK
  3. FVGB-NMKL-GFDX
  4. VFGV-JMCK-DMHN
  5. VDVX-F4K2-HYFH
  6. IUYT-RFDE-SXDC

इस तरह से कोड्स को करें रडीम

रिडीम कोड्स का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले इन्हें क्लेम करना पड़ेगा। इसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स के रिडिम्प्शन वेबसाइट को विजिट करना होगा। अब आपको अपनी गेम आईडी से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। अब आपको इन रीडीम कोड्स को एक-एक करके बॉक्स में फिल करके कंफर्म करना होगा। क्लेम कंफर्म होने के बाद आपको एक नॉटिफिकेशन भी आएगा। इसके बाद 24 घंटे के अंदर आपके गेमिंग अकाउंट में नए आइटम्स जुड़ जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- BSNL लाया बड़े ऑफर्स वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 30 दिन तक डेली मिलेगा 2GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement