Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: भारत के लिए जारी हुए 100% वर्किंग कोड्स, मिलेंगे धांसू गेमिंग आइटम्स

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: भारत के लिए जारी हुए 100% वर्किंग कोड्स, मिलेंगे धांसू गेमिंग आइटम्स

Garena ने Free Fire Max के खिलाड़ियों के लिए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों को गन स्किन, पेट्स, लूट क्रेट और डायमंड्स पाने का शानदार मौका है। नए कोड्स आपको गेम जीतने में भी हेल्प करेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 31, 2025 11:36 am IST, Updated : May 31, 2025 11:36 am IST
Garena, Garena Free Fire Max, Free Fire Max, Free Fire Max Redeem Codes, Free Fire Max Redeem Codes - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गरेना ने खिलाड़ियों के लिए लॉन्च किए नए रिडीम कोड्स।

फ्री फायर मैक्स भारतीय रीजन में एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। बच्चो से लेकर युवाओं के बीच में इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स बेसब्री के साथ रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं क्योंकि ये रिडीम कोड्स खिलाड़ियों को कई तरह के गेमिंग आइटम्स पूरी तरह से फ्री में दिला देते हैं। अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो बता दें कि गेरना ने 31 मई 2025 के लिए लेटेस्ट रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। आज के कोड्स में प्लेयर्स को कई सारे ऐसे आइटम्स दिए जा रहे हैं जिससे वे आसानी से गेम को जीत सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स का स्मूथ गेमप्लेय, शानदार ग्राफिक्स और जबरदस्त एक्शन इसे दूसरे बैटल रॉयल रायल गेम से काफी अलग बनाता है। गेमिंग के दौरान इमोट, लूट क्रेट, ग्लू वॉल, गन स्किन, पेट्स, कैरेक्टर्स, और बंडल्स जैसे आइटम्स को पाने के लिए असली पैसे से खर्च करके खरीदे गए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, अगर प्लेयर्स के पास रिडीम कोड्स हैं तो ये सभी आइटम्स फ्री में मिल जाते हैं। 

लेटेस्ट रिडीम कोड्स का फायदा लेकर खिलाड़ी अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही में गेम के टफ लेवल्स को आसानी से पार सकते हैं। गरेना इन रिडीम कोड्स को अक्षर और नंबर को मिलाकर डिजाइन करता है जो कि सामान्यतौर पर करीब 13-16 अंक के होते हैं। आइए आपको आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं। 

Free Fire Max Redeem Codes Today

  1. FCVBNM789POIUYT0
  2. FSDFGH901AZXCVB3
  3. FXCVBN234LKJHGF5
  4. FVBNMC678LKJHGF9
  5. FHGFDS234AZXCVB7
  6. FTREWQ901YUIOP23
  7. FJHGFD345ZXCVBN8
  8. FYUIOP456QWERT12
  9. FBNMKL456ASDFGY2
  10. FKLJHG890ASDFGH2
  11. FJKLPO123MNBVC67
  12. FMLKJH567QWERTY9
  13. FNMJKL123ZXCVBH6

आपको बता दें कि गरेना हर एक रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। अगर आपको अपने महंगे डायमंड्स खर्च होने से बचाना है तो आपको भारतीय रीजन का रिडीम कोड्स ही इस्तेमाल करना होगा। रिडीम कोड्स को एक्टिव करने के लिए आपको गरेना की ऑफिशियल रेडेम्प्शन वेबसाइट को विजिट करना होगा।

यह भी पढ़ें- 7200mAh की बैटरी, ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन के साथ Realme Neo7 Turbo हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement