Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google AI Plus सर्विस भारत में लॉन्च, फ्री में पाएं 200GB क्लाउड स्टोरेज, Nano Banana Pro समेत बहुत कुछ

Google AI Plus सर्विस भारत में लॉन्च, फ्री में पाएं 200GB क्लाउड स्टोरेज, Nano Banana Pro समेत बहुत कुछ

Google ने AI Plus सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 200GB क्लाउड स्टोरेज, नैनो बनाना प्रो, जेमिनी 3 प्रो समेत कई एआई फीचर्स फ्री में ऑफर किया जा रहा है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 10, 2025 07:55 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 07:55 pm IST
Google AI Plus- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH गूगल एआई प्लस

Google ने भारत में अपनी AI Plus सर्विस लॉन्च की है। गूगल की यह खास सर्विस यूजर्स को Gemini 3 Pro, Nano Banana Pro जैसे एआई टूल का एक्सेस देगा। साथ ही, यूजर्स को जीमेल पर 200GB का क्लाउड स्टोरेज फ्री में दिया जाएगा। गूगल ने अपनी इस एआई प्लस सर्विस प्लान के लिए स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर भी पेश किया है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में ये सभी बेनिफिट्स मिलेंगे।

Google AI Plus का सब्स्क्रिप्शन

गूगल की यह प्रीमियम सर्विस 399 रुपये प्रति महीने में मिलता है। 6 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यह 199 रुपये प्रति महीने में मिलेगा। वहीं, गूगल एआई प्रो सर्विस यूजर्स को फ्री में मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को इसमें गूगल जेमिनी एआई के सभी लेटेस्ट मॉडल का एक्सेस फ्री में दिया जाएगा।

मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Google AI Plus सर्विस में यूजर्स को जेमिनी के सबसे इंटेलिजेंट मॉडल Gemini 3 Pro का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा डीप रिसर्च, इमेज जेनरेशन के लिए नैनो बनाना प्रो के साथ-साथ वीडियो क्रिएशन के लिए Veo 3.1 Fast का लिमिटेड एक्सेस दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 200 एआई क्रेडिट्स दिए जाएंगे।

गूगल के इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को एआई फिल्ममेकिंग टूल Flow का भी एक्सेस मिलेगा। साथ ही, यूजर्स इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन टूल Whisk को भी एक्सेस कर पाएंगे। यही नहीं, यूजर्स को जीमेल, गूगल डॉक्स, वीडियो समेत सभी गूगल ऐप्स में जेमिनी का एक्सेस मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को नोटबुकLM और 200GB क्लाउड स्टोरेज भी ऑफर किया जाएगा।

Google AI Pro

गूगल जेमिनी एआई की यह सर्विस 1950 रुपये महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें यूजर्स को गूगल एआई प्लस में मिलने वाली सभी सर्विस मिलती है। यूजर्स को इसमें हर महीने 1000 एआई क्रेडिट्स ऑफर किया जाता है। यही नहीं, यूजर्स को 2TB क्लाउड स्टोरेज इसमें ऑफर किया जाता है। गूगल एआई प्लस का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत गूगल एआई प्रो का एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

यह भी पढ़ें -

भारत में एआई मॉडल ट्रेन करने के लिए देनी होगी रॉयलिटी! OpenAI, Google की बढ़ी टेंशन

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन का बड़ा दांव, टेक कंपनियां आखिर क्यों कर रही भारत में अरबों का निवेश?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement