Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मित्रपाल से शादी कर समरीन बनी सुमन, बरेली में हुई इस शादी के हो रहे चर्चे; देखें Photos

मित्रपाल से शादी कर समरीन बनी सुमन, बरेली में हुई इस शादी के हो रहे चर्चे; देखें Photos

बरेली के कुंआ डांडा सेंथल निवासी समरीन उर्फ सुमन यादव 22 साल की है। उसका कहना है कि मुस्लिमों में महिलाओं की इज्जत नहीं है। बिना बुर्के के घर से नहीं निकल सकते, किसी से बात नहीं कर सकते। घर में भी कोई आये तो वहां भी परिवार के लोग नजर रखते हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 25, 2024 13:41 IST, Updated : Jun 25, 2024 22:00 IST
samreen suman yadav- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV समरीन और मित्रपाल ने हिंदू रीति रिवाजों से की शादी

बरेली: ''इस्लाम में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है, वहां महिलाओं को बहुत ज्यादा पर्दे में रहना पड़ता है। बुर्का पहनना पड़ता है।'' यह कहना है समरीन का जिसने सनातन धर्म अपनाकर अब अपना नाम सुमन रख लिया। समरीन ने घर वापसी कर मित्रपाल के साथ 7 फेरे लिए। मामला यूपी के बरेली का है।

घर से भागकर हिंदू रीति रिवाज से की शादी

बरेली के कुंआ डांडा सेंथल निवासी समरीन उर्फ सुमन यादव 22 साल की है। वह क्लास 5 तक पढ़ी हुई है। समरीन ने कहा, ''एक जनवरी 2002 मेरी जन्म की तारीख है, यही उम्र मेरे आधाकार्ड में भी दर्ज है। मैं बालिग हूं और मुझे अपनी शादी करने का पूर्ण अधिकार है। अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी कर रही हूं।''

samreen mitrapal weddding

Image Source : INDIA TV
समरीन और मित्रपाल ने की शादी

'मुस्लिमों में महिलाओं की इज्जत नहीं'

समरीन का कहना है कि उसे इस्लाम धर्म पसंद नहीं है इस वजह से उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने मित्र मित्रपाल से शादी की। समरीन ने कहा कि मुस्लिमों में महिलाओं की इज्जत नहीं है। बिना बुर्के के घर से नहीं निकल सकते, किसी से बात नहीं कर सकते। घर में भी कोई आये तो वहां भी परिवार के लोग नजर रखते हैं यानी घर की बहू को भी एक कमरे में बुर्के में ही कैद की तरह रहना पड़ता है।

इज्जतनगर क्षेत्र के बरकापुर निवासी मित्रपाल से समरीन की मुलाकात एक शादी समारोह में 2 साल पहले हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फोन पर लंबे समय तक बातचीत होने लगी। फिर दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया और भागकर दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।

samreen mitrapal

Image Source : INDIA TV
शादी के बाद आशीर्वाद लेते हुए समरीन और मित्रपाल

गौमूत्र और गंगाजल से करवाया शुद्धिकरण

मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम के आचार्य पंडित के के शंखधार ने मंत्रोच्चार के द्वारा गौमूत्र और गंगाजल से समरीन का शुद्धिकरण करवाकर उसकी घर वापसी करवाई। उन्होंने समरीन को गायत्री मंत्र बुलवाकर उसका शुद्धिकरण करवाया। इसके बाद पंडित के के शंखधार ने विधि विधान से दोनों की शादी करवाई।

(रिपोर्ट- अनूप मिश्रा)

देखें वीडियो-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement