Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली: तीन तलाक पीड़िता नूरजहां ने छोड़ा इस्लाम, हिंदू धर्म अपनाया, नाम रखा पूनम और धर्मपाल से की शादी

बरेली: तीन तलाक पीड़िता नूरजहां ने छोड़ा इस्लाम, हिंदू धर्म अपनाया, नाम रखा पूनम और धर्मपाल से की शादी

बरेली की रहने वाली नूरजहां ने इस्लाम धर्म छोड़ दिया है। पति के तीन तलाक देने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है। नूरजहां ने अपना नाम पूनम रख लिया है और धर्मपाल से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 06, 2025 02:57 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 02:57 pm IST
नूसरत बनी पूनम- India TV Hindi
Image Source : REPORTER नूसरत बनी पूनम

बरेली: पति के तीन तलाक देने के बाद दुखी नूरजहां के जीवन में बहार आ गई है। तीन तलाक पीड़िता नूरजहां ने  इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है और अपना नाम नूरजहां से बदलकर पूनम रख लिया है। अब वो मुस्लिम नहीं हिंदू धर्म की हैं। धर्म परिवर्तन के बाद पूनम यानी नूरजहां ने बरेली के धर्मपाल से शादी की है। धर्मपाल और पूनम की शादी धूमधाम से हुई। मंदिर में पंडित ने विधि-विधान से पूनम और धर्मपाल की शादी कराई। शादी में दोनों के परिवार के लोग शामिल हुए और दोनों को आशीर्वाद दिया। 

पति से हुआ तलाक, पूनम को मिले धर्मपाल

नूरजहां हलाला और तीन तलाक से परेशान थीं और बताया कि मैं अपनी मर्जी से धर्म बदल रही हूं और मैं हिंदू धर्म अपना रही हूं। नूरजहां बनी पूनम ने बताया कि वो पति के तीन तलाक देने के बाद दिल्ली चली गई थीं और वहां खिलौना फैक्ट्री में काम कर रही थी, वहां साथ काम करते हुए उसकी मुलाकात धर्मपाल से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया औऱ दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया। 

नूसरत ने की धर्मपाल से शादी

Image Source : REPORTER
नूसरत ने की धर्मपाल से शादी

आठ महीने लिव इन रहे, फिर कर ली शादी

धर्मपाल ने बताया कि वो और नूरजहां 8 महीने तक लिव-इन में रहे और फर उसके बाद दोनों ने के शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने लिखित सहमति से अपने प्यार को अंजाम पहुंचाया, इसके लिए नूरजहां ने अपना धर्म बदल लिया और पूनम बन गईं। नूरजहां ने कहा बचपन से मुझे हिजाब-बुरका पसंद नही था, मुझे हलाला प्रथा भी गलत लगता था। भगवान राम की भक्त नूरजहां को धर्म बदलने को लेकर अपने परिवार का विरोध भी सहना पड़ा। लेकिन आखिरकार उन्होंने खुलकर धर्म परिवर्तन कर लिया।

नूसरत ने छोड़ा इस्लाम धर्म

Image Source : REPORTER
नूसरत ने छोड़ा इस्लाम धर्म

 बरेली की कचहरी में दाखिल किए हलफनामे में नूरजहां ने कहा, मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है, मैं अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना रही हूं। इसके बाद गंगाजल व गौमूत्र से  विधि-विधान पूर्वक नूरजहां की शुद्धिकरण की प्रक्रिया हुई और नूरजहां पूनम बन गईं। धर्म परिवर्तन के बाद बरेली के ऋषि मुनि आश्रम में पंडित के के  शंकधार ने पूनम और धर्मपाल की शादी कराई।

(बरेली से विकास साहनी की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement