Saturday, April 27, 2024
Advertisement

यूपी: होली के मौके पर CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से सामने आया VIDEO

होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इसके अलावा सीएम योगी ने यूपी की जनता को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: March 25, 2024 8:13 IST
CM YOGI- India TV Hindi
Image Source : ANI सीएम योगी

गोरखपुर: होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। गौरतलब है कि सीएम योगी भगवान शिव की कई मौकों पर पूजा करते हुए देखे गए हैं। वह अक्सर काशी विश्वनाथ में भी भगवान शिव की पूजा करते हैं।

होली पर दिया ये संदेश 

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन 7 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है। यह 7 वर्ष 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के सृजन को समर्पित रहे हैं।'

योगी ने कहा, 'लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता-जनार्दन और सभी सहयोगियों का सहयोग-समर्थन के लिए आभार। होली की मंगलमय शुभकामनाएं!'

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली: JNU छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी संगठनों ने मारी बाजी,  ABVP को बड़ा झटका, धनंजय बने अध्यक्ष 

कंगना रनौत को भाजपा ने बनाया लोकसभा उम्मीदवार, एक्ट्रेस बोलीं- सम्मानित महसूस कर रही हूं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement