Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: इटावा की युवती ने बताया BJP को दोबारा मौका क्यों मिलना चाहिए? | Public Opinion
Updated on: January 28, 2022 20:20 IST

यूपी चुनाव 2022: इटावा की युवती ने बताया BJP को दोबारा मौका क्यों मिलना चाहिए? | Public Opinion

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) का बिगुल बज चुका है. सभी दल वोटरों के रिझाने में जुट चुके हैं. यूपी के इटावा की सदर विधानसभा सीट पर सपा का लंबे समय से कब्जा रहा है. SP यहां 1993 से लेकर 2017 तक जीतती आई है. लेकिन 2017 के Assembly Elections में BJP ने SP के वर्चस्व को तोड़ दिया. भाजपा की Sarita Bhadauria ने सपा की Kuldeep Gupta Santu को चुनाव में मात दी. विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. इस बार Etawah Sadar Assembly seat पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार को जनता का साथ मिलता है, यह जल्द ही पता चल जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की इटावा सदर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement