Saturday, May 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : जसवंतनगर सीट पर BJP खत्म कर पाएगी शिवपाल यादव का वर्चस्व? | EP. 159
Updated on: February 03, 2022 18:40 IST

UP Election 2022 : जसवंतनगर सीट पर BJP खत्म कर पाएगी शिवपाल यादव का वर्चस्व? | EP. 159

Uttar Pradesh की हाई प्रोफाइल और चर्चित सीटों में शुमार जसवंतनगर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. 2017 में शिवपाल यादव सपा की टिकट पर इस सीट से जीते थे. लेकिन बाद में उन्होंने SP को छोड़कर अपनी स्वयं की पार्टी बना ली. 2022 में Shivpal Yadav की पार्टी SP के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इस विधानसभा सीट के बारे में कहा जाता है कि पिछड़ा वर्ग का समाज जिस ओर जाता है. चुनाव में उसी की जीत होती है. इस बार जसवंतनगर विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को वोटिंग होगी . 10 मार्च को पता चलेगा की चुनाव में चाचा-भतीजे की जोड़ी BJP को यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. सभी सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए अपनी कमर कल ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी ' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम की जसवंतनगर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement