Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: संभल के मुस्लिम मतदाता आखिर इतना नाराज क्यों है? | Public Opinion | EP. 130
Published : Jan 28, 2022 08:08 pm IST, Updated : Jan 28, 2022 08:08 pm IST

यूपी चुनाव 2022: संभल के मुस्लिम मतदाता आखिर इतना नाराज क्यों है? | Public Opinion | EP. 130

Uttar Pradesh में Assembly Elections की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी दलों में राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी दल Sambhal Assembly Seat पर सियासी समीकरण फिट करने में जुट गए हैं. संभल सीट पर SP का दबदबा रहा है. सपा इस सीट पर लगातार 5 बार से चुनाव जीतती आ रही है. 2017 में सपा के Iqbal Mehmood ने यहां जीत दर्ज की थी. वहीं AIMIM उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. संभल विधानसभा सीट सपा का अभेद्य किला है. सपा 1996 से इस सीट पर काबिज है. वहीं प्रदेश की सत्तारूढ़ BJP ने 1993 के चुनाव में यहां जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार चुनावी समीकरण पहले के मुकाबले काफी बदल चुके हैं. जनता इस बार किसे जीताकर विधानसभा पहुंचाती है, यह 10 मार्च को चुनाव रिजल्ट में पता चल जाएगा. इस बार संभल में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को कराया जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की संभल क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement