Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Maggi पर नए जुल्म का वीडियो आया, मैगी पराठा देख तड़प उठे यूजर, बोले : खीर भी बना डालो

Maggi पर नए जुल्म का वीडियो आया, मैगी पराठा देख तड़प उठे यूजर, बोले : खीर भी बना डालो

मैगी पर हर काल में जुल्म होता आया है। इस बार दीवाने शैफ ने मैगी का पराठा बना दिया है और परोसा है रायते के साथ। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : Jan 27, 2022 01:33 pm IST, Updated : Jan 27, 2022 01:33 pm IST
maggi viral video- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV maggi viral video

Highlights

  • मैगी के पराठे का वीडियो हो रहा है वायरल
  • मैगी के पराठे को रायते के साथ परोसा गया है
  • इससे पहले भी मैगी पर कई एक्सपेरिमेंट हो चुके हैं

मैगी 5 मिनट में बनने वाला हर किसी के लिए दिल अजीज फूड है लेकिन यही मैगी समय समय पर एक्सपेरिमेंट के नाम पर जुल्म सहता आया है। कभी कोई मैगी को कोल्ड ड्रिंक में पका देता है तो कभी किसी ने कुल्हड़ मैगी बनाकर इसे कुछ का कुछ कर डाला। पिछले साल एक बंदे ने तो मैगी में रूह आफजा मिलाकर ऐसा वीडियो बनाया कि मैगी लवर्स का दिल रो पड़ा। सिलसिला रुका नहीं है और अब एक बंदे ने मैगी का पराठा बना दिया है। ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

इस दिलचस्प लेकिन वाकई सोचने पर मजबूर करने वाले वीडियो को इंस्टा पर रेडियो का रोहन नामक यूजर ने शेयर किया है। उसने बाकायदा वाइस ओवर के साथ शैफ कांड के  कांड का खुलासा किया है।वीडियो में इंदौर के शैफ कांडी मैगी का पराठा बनाते हुए दिखते हैं। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैगी को बाकायदा तैयार करने के बाद पराठे में भरा जाता है और अच्छी तरह मक्खन के साथ सेका जा रहा है। फिर इसे रायते, अचार और सब्जी के साथ परोसा गया है।

कई लोगों को ये आइडिया पसंद आ रहा है तो कई की नजर में बकवास है। इस पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं औऱ व्यूज भी काफी आ रहे हैं।

एक यूजर ने कहा है- भाई ऐसे शैफ का बायकॉट करो।

एक यूजर ने लिखा है - भैया ये तो छोटा कांड है, इन जनाब ने तो तबाही ला रखी है। 
एक मैगी लवर लिखता है - कांडी तेरी तो!
एक मैगी लवर ने तड़प कर लिख डाला है - एक काम करो..मैगी की खीर ही बना दो।

mayankait लिखते हैं -  After seeing this experiment by chefkandi maggi is in coma …

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement