Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पाकिस्तान को गजब Roast किया है, भारतीय वायु सेना का वायरल Menu जरा आप भी देखिए

पाकिस्तान को गजब Roast किया है, भारतीय वायु सेना का वायरल Menu जरा आप भी देखिए

अभी एक मेनू की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद हर भारतीय का मन गदगद हो जाएगा और पाकिस्तानी अपना सिर नोचने लगेंगे। आइए फिर वायरल मेनू के बारे में बताते हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 09, 2025 02:38 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 04:44 pm IST
IAF’s dinner menu- India TV Hindi
Image Source : X/@KIRENRIJIJU सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मेनू की फोटो

हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे भारतीय सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में नहीं पता होगा। हर किसी को यह भी पता होगा कि यह ऑपरेशन किसी वजह से किया गया था और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की क्या हालत की गई थी। खैर यह खबर उस विषय पर नहीं है। यह खबर अभी वायरल हो रही एक मेनू के बारे में है। आइए आपको बताते हैं कि इस बार एक मेनू के जरिए किस तरह से पाकिस्तान को रोस्ट करते हुए उसके मजे लिए गए हैं। मेनू के बारे में जानकर और फोटो देखने के बाद आपका दिल एकदम खुश हो जाएगा।

मेनू से पाकिस्तान को कैसे रोस्ट किया?

हम जिस वायरल मेनू की बात कर रहे हैं उसमें सबसे ऊपर भारतीय वायु सेना का लोगो है और उसके नीचे '93 Years of IAF... Infallible, Impervious and Precise' लिखा हुआ है। उसके नीचे मेनू हैं जिसमें अलग-अलग डिश के जरिए पाकिस्तान को रोस्ट किया गया है। मेनू में, 'रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रारा मटन, भोलारी पनीर मीठी मलाई, सुक्कूर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव, भावलपुर नान' नाम की मेनू लिखा है। वहीं डेजर्ट में 'बालाकोट तिरामिशू, मुजफ्फराबाद कुल्फी फलूदा, मुरीदके मीठा पान' लिखा हुआ है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वायुसेना दिवस के विशेष अवसर पर भारतीय वायु सेना द्वारा तैयार किया गया दिलचस्प मेनू। IAF के रात्रिभोज मेनू में उन पाकिस्तानी वायुसैनिक ठिकानों के नाम पर व्यंजन थे, जिन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान IAF ने बमबारी की थी।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देखा भी है और कई दूसरे अकाउंट से इन्हें अलग से पोस्ट भी किया जा रहा है। हालांकि आपको बता दें कि इस वायरल फोटो को लेकर भारतीय वायु सेना की तरफ अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें-

दीदी की ड्राइविंग स्किल देख RTO वाले भी माथा पकड़ लेंगे, आप भी देखें वायरल Video

इसको बोलते हैं शनि का साया चारों तरफ से आया! बंदे के साथ जो हुआ उसे आप भी देखें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement