Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel Iran War: ईरान ने इजरायल पर अब किया साल्वो मिसाइल से हमला, हाइफा और उत्तरी क्षेत्र में बज रहे सायरन

Israel Iran War: ईरान ने इजरायल पर अब किया साल्वो मिसाइल से हमला, हाइफा और उत्तरी क्षेत्र में बज रहे सायरन

ईरान इजरायल पर साल्वो मिसाइल से ताजा हमला किया है। इससे इजरायल के हाइफा और उत्तरी क्षेत्र में हवाई हमलों के सायरन बज रहे हैं। लोगों में दहशत फैल गई है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 19, 2025 19:48 IST, Updated : Jun 19, 2025 20:08 IST
ईरान ने दागी इजरायल पर साल्वो मिसाइल।
Image Source : BLOOMBERG ईरान ने दागी इजरायल पर साल्वो मिसाइल।

तेल-अवीवः ईरान ने इजरायल पर दोबारा बड़ा मिसाइल हमला किया है। इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर साल्वो मिसाइल दागी है। ईरानी हमले के मद्देनजर हाइफा और उत्तरी इजरायल क्षेत्र में हवाई हमलों के सायरन बजाये जा रहे हैं।  इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि ईरान ने एक बार फिर इज़रायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की नई बौछार शुरू कर दी है। इस हमले के साथ ही उत्तरी इज़राइल के कई हिस्सों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजने लगे, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई।

लोगों को बंकर में भेजा गया

इज़रायली रक्षा बल (IDF) ने बयान में कहा कि ईरान के मिसाइल हमले से हाइफ़ा, अक्रा, नाहारिया और अन्य उत्तरी शहरों में सायरन बजने लगे। इसके बाद लोगों को तुरंत बंकरों और सुरक्षित स्थानों में जाने की सलाह दी गई। आईडीएफ ने कहा कि यह "ईरान से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों की एक नई श्रृंखला है। हमारी वायु सुरक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई है और जवाबी कार्रवाई की जा रही है।"

इससे पहले सोरोका अस्पताल और स्टॉक एक्सचेंज पर हुआ था हमला

यह ताजा हमला ऐसे समय हुआ है जब इज़रायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले तेहरान से किए गए मिसाइल हमले में इज़रायल का सोरोका अस्पताल और तेल अवीव के स्टॉक एक्सचेंज को निशाना बनाया गया था, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे। इसके बाद इज़रायल ने भी ईरानी सैन्य अड्डों और वाटर प्लांट पर जवाबी हमला किया। IDF ने कहा है कि स्थिति की गंभीर निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार जवाबी सैन्य कार्रवाई भी की जाएगी।

क्या है ईरान की साल्वो मिसाइल 

इसमें एक साथ कई मिसाइलें दागी जाती हैं। ताकि दुश्मन की एयर डिफेंस (जैसे इज़राइल का आयरन डोम सिस्टम) ओवरलोड हो जाए और हर मिसाइल को इंटरसेप्ट न कर सके। इसमें सभी दिशाओं से हमला किया जाता है। मिसाइलें अलग-अलग दिशाओं और ऊंचाई से दागी जाती हैं। ताकि रक्षा प्रणाली भ्रमित हो जाए। इसमें लॉन्ग-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग होता है। ईरान आमतौर पर Shahab, Sejjil, और Fateh-110 जैसी मिसाइलों का उपयोग करता है, जिनकी रेंज 300 से 2,000 किमी तक हो सकती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement