
बेरूतः लेबनान और सऊदी अरब ने इजरायल से दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना हटाने की अपील की है। लेबनान के राष्ट्रपति जोसफ औन ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा संपन्न की और इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की।
जोसफ औन और सलमान की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने कहा कि इजराइली सैनिकों को दक्षिणी लेबनान से हट जाना चाहिए तथा केवल लेबनानी राज्य के पास ही हथियार होने चाहिए। जोसेफ औन की यह यात्रा गत आठ वर्षों में किसी लेबनानी राष्ट्राध्यक्ष की सऊदी अरब की पहली यात्रा है। माना जा रहा है कि इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार आएगा। लेबनान में ईरान के प्रभाव की वजह से उसके सऊदी अरब के साथ रिश्ते ठंडे पड़े हुए थे।
लेबनान और सऊदी अरब अपने संबंधों को बेहतर करने में जुटे
औन ने सैन्य कमांडर रहते हुए कई बार सऊदी अरब का दौरा किया था। उनकी इस यात्रा से लेबनान में कई लोगों को उम्मीद है कि उनके देश से निर्यात पर लगी रोक को हटाने में मदद मिलेगी साथ ही सऊदी नागरिकों को लेबनान की यात्रा करने की अनुमति भी मिलेगी। सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक सोमवार रात को सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने राजधानी रियाद के यमामा पैलेस में औन का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लेबनान की स्थिति और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की। (एपी)