Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लेबनान और सऊदी अरब ने इजरायल से की बड़ी अपील, दक्षिणी लेबनान से सेना हटाने की मांग

लेबनान और सऊदी अरब ने इजरायल से की बड़ी अपील, दक्षिणी लेबनान से सेना हटाने की मांग

लेबनान और सऊदी अरब ने इजरायल से बड़ी अपील की है। दोनों देशों ने इजरायल से दक्षिणी लेबनान क्षेत्र से अपनी सेना हटाने की अपील की है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 04, 2025 19:49 IST, Updated : Mar 04, 2025 19:49 IST
दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना।
Image Source : AP दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना।

बेरूतः लेबनान और सऊदी अरब ने इजरायल से दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना हटाने की अपील की है। लेबनान के राष्ट्रपति जोसफ औन ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा संपन्न की और इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की।

जोसफ औन और सलमान की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने कहा कि इजराइली सैनिकों को दक्षिणी लेबनान से हट जाना चाहिए तथा केवल लेबनानी राज्य के पास ही हथियार होने चाहिए। जोसेफ औन की यह यात्रा गत आठ वर्षों में किसी लेबनानी राष्ट्राध्यक्ष की सऊदी अरब की पहली यात्रा है। माना जा रहा है कि इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार आएगा। लेबनान में ईरान के प्रभाव की वजह से उसके सऊदी अरब के साथ रिश्ते ठंडे पड़े हुए थे।

लेबनान और सऊदी अरब अपने संबंधों को बेहतर करने में जुटे

औन ने सैन्य कमांडर रहते हुए कई बार सऊदी अरब का दौरा किया था। उनकी इस यात्रा से लेबनान में कई लोगों को उम्मीद है कि उनके देश से निर्यात पर लगी रोक को हटाने में मदद मिलेगी साथ ही सऊदी नागरिकों को लेबनान की यात्रा करने की अनुमति भी मिलेगी। सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक सोमवार रात को सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने राजधानी रियाद के यमामा पैलेस में औन का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लेबनान की स्थिति और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement