Friday, April 19, 2024
Advertisement

चीन में Coronavirus के 5 नए मामले आए सामने

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि 1 जून को चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 5 नए पुष्ट मामले दर्ज हुए, जो सब विदेशों से आए हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: June 02, 2020 19:59 IST
चीन में Coronavirus के 5 नए...- India TV Hindi
Image Source : AP (REPRESENTATIONAL IMAGE) चीन में Coronavirus के 5 नए मामले आए सामने

बीजिंग: चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि 1 जून को चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 5 नए पुष्ट मामले दर्ज हुए, जो सब विदेशों से आए हैं। मौत के मामले और संदिग्ध मामले की रिपोर्ट नहीं मिली। 1 जून को 8 मरीज स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। 547 लोगों पर चिकित्सा निगरानी खत्म की गई। गंभीर मामलों की संख्या 31 मई के बराबर रही।

अब तक विदेशों से फिर भी 63 पुष्ट मामले हैं और संदिग्ध मामलों की संख्या 2 है। कुल मिलाकर विदेशों से 1,761 पुष्ट मामले आए, जिनमें 1,698 ठीक हो चुके हैं और मौत का मामला नहीं आया।

1 जून तक चीन की मुख्य भूमि में फिर भी 73 मामले हैं और संदिग्ध मामलों की संख्या 2 है। कुल मिलाकर पुष्ट मामलों की संख्या 83,022 रही, जिनमें 78,315 ठीक हो चुके हैं और 4,634 की मौत हुई है। 4,642 लोग अब चिकित्सा निगरानी में हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement