Thursday, March 28, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 1,60,000 के पार, मृतक संख्या 3093 हुई

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 9,82,012 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है, जिनमें से 31,500 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है। 

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: June 18, 2020 16:13 IST
Pakistan- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 1,60,000 के पार, मृतक संख्या 3093 हुई

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 118 और लोगों की कोविड-19 से जान जाने के बाद देश में मृतक संख्या 3000 के पार पहुंच गई और संक्रमण के मामले भी 1,60,000 के पार चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में अभी तक 59,215 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 9,82,012 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है, जिनमें से 31,500 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है। उसने बताया कि 5,358 नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,60,118 हो गए हैं। वहीं 118 और लोगों की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3093 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के सबसे अधिक 60,138 मामले पंजाब में , उसके बाद सिंध में 59,983 मामले , ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 19,613 , इस्लामाबाद में 9,637 , बलूचिस्तान में 8,794, गिलगित बल्तिस्तान में 1,213 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 740 मामले हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement