Friday, April 26, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1297 नए मामले

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि ये आंकडे चौंकाने वाले नहीं हैं क्योंकि संक्रमण के मामलों की जांच बढ़ाई गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9,164 जांच परीक्षणों सहित देश में अब तक 1,93,859 जांच परीक्षण किए जा चुके हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: May 02, 2020 17:10 IST
Imran Khan- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Imran Khan

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 1,297 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 18,114 हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि महामारी से पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई और साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 417 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि 4,715 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसने कहा कि शुक्रवार को एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 1,297 नए मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि ये आंकडे चौंकाने वाले नहीं हैं क्योंकि संक्रमण के मामलों की जांच बढ़ाई गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9,164 जांच परीक्षणों सहित देश में अब तक 1,93,859 जांच परीक्षण किए जा चुके हैं। देश में संक्रमण के कुल मामलों में पंजाब प्रांत में सर्वाधिक 6,733, सिंध में 6,675, खैबर पख्तूनख्वा में 2,799, बलूचिस्तान में 1,136, इस्लामाबाद में 365, गिलगित-बाल्तिस्तान में 340 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 66 मामले हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के शीघ्र स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना की है। मिशुस्तिन हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। खान ने ट्वीट किया, "रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के शीध्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। कोरोना वायरस साझा चुनौती है और इस चुनौती से निपटने में हम अपने रूसी मित्रों के साथ हैं।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement