Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्‍तान: रईसों की प्राइवेट पार्टी में जाने से इंकार करने पर पाक एक्‍ट्रेस सुंबुल खान का मर्डर

पाकिस्‍तान: रईसों की प्राइवेट पार्टी में जाने से इंकार करने पर पाक एक्‍ट्रेस सुंबुल खान का मर्डर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आयोजित एक निजी समारोह में जाने से इंकार करने पर तीन बंदूकधारियों ने पश्तो रंगमंच की अभिनेत्री सुंबुल खान को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

Edited by: India TV News Desk
Updated : February 05, 2018 14:22 IST
pak actress murdered after refusing to perform in private...- India TV Hindi
pak actress murdered after refusing to perform in private party

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आयोजित एक निजी समारोह में जाने से इंकार करने पर तीन बंदूकधारियों ने पश्तो रंगमंच की अभिनेत्री सुंबुल खान को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीनों हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और बेहद सक्रियता से उनकी तलाश की जा रही है। डॉन अखबार की खबरों के अनुसार रंगमंच की अभिनेत्री के आवास पर तीनो बंदूकधारी कल शाम पहुंचे। उन्होंने निजी समारोह में प्रस्तुति देने से इंकार करने के बाद अभिनेत्री को गोली मार दी और फरार हो गए। (क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है रोहिंग्या संकट: UN )

खबरों में कहा गया है कि अस्पताल ले जाये जाने से पहले अभिनेत्री ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री के दादा अमीर बहादुर की शिकायत पर तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। हैरान कर देने वाली इस वारदात की खबर पूरे पाकिस्तान में जंगल में आग की तरह फैली। जैसे ही ये पता चला कि जादूई आवाज की उस खूसूरत एक्ट्रेस को मौत के घाट उतार दिया गया है पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई। हर तरफ उस एक्ट्रेस की मर्डर के किस्से थे जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी। सड़क से लेकर टीवी स्टूडियों तक में इस मर्डर की खबर थी।

दिल दहला देने वाली इस घटना ने हर उस आम इंसान का कलेजा छलनी कर दिया। जो उस लेडी सिंगर को जानते थे जैसे-जैसे उसके मर्डर की खबर फैल रही थी वैसे-वैसे पाकिस्तान में एक ऐसी कंफ्यूजन के हालात बन रहे थे जिस पर शायद ही कोई यकीन करेगा। मर्डर मिस्ट्री की ये ऐसी गुत्थी है जिसमें हरकोई उलझ कर रह गया। पब्लिक से लेकर पुलिस तक हैरान थी अखबार से लेकर टीवी चैनल वाले पत्रकार भी परेशान थे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था लेडी सिंगर की मर्डर की खबर आने के बाद से ही लोग उलझे नजर आए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement