Thursday, April 18, 2024
Advertisement

जानें, फिलीपींस की धरती पर PM नरेंद्र मोदी ने क्यों चलाया फावड़ा

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के एक शहर में फावड़े पर हाथ आजमाया...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 13, 2017 16:05 IST
Narendra Modi in Los Banos  | PTI Photo- India TV Hindi
Narendra Modi in Los Banos | PTI Photo

मनीला: फिलीपींस की धरती पर PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फावड़ा चलाया। दरअसल, प्रधानमंत्री ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) का दौरा किया, और वहीं पर उन्होंने प्रतीकात्मक तौर पर बुवाई करने के लिए फावड़े पर हाथ आजमाया। IRRI एक प्रमुख अनुसंधान संगठन है, जो फिलीपींस के लॉस बानॉस में चावल विज्ञान के जरिए गरीबी व भूखमरी को कम करने के प्रति समर्पित है। यह संस्थान चावल किसानों व उपभोक्ताओं व भविष्य की पीढ़ियों के लिए चावल उगाने के वातावरण के संरक्षण व कल्याण व स्वास्थ्य में सुधार के लिए काम करता है।

Narendra Modi in Los Banos  | PTI Photo

Narendra Modi in Los Banos | PTI Photo

मोदी ने अपने दौरे के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘मेरी अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) की यात्रा एक बेहतरीन अनुभव रही। चावल की खेती में सुधार के जरिए IRRI ने गरीबी व भूखभरी के उन्मूलन की दिशा में असाधारण कार्य किया है। इनके कार्य ने कई किसानों व उपभोक्ताओं को, खास तौर से एशिया व अफ्रीका में फायदा पहुंचाया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने IRRI में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों, छात्रों व शोककर्ताओं से बातचीत की।

Narendra Modi in Los Banos  | PTI Photo

Narendra Modi in Los Banos | PTI Photo

उन्होंने कहा, ‘भारत का ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) व आईआरआरआई एक-दूसरे के साथ चार दशकों से सहयोग कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत भी IRRI की रणनीतिक योजना, मुख्य लक्ष्य के निर्धारण में सहायता व भूखमरी व गरीबी से निपटने के लिए कार्य व सहायता में शामिल है।’ मोदी ने एक फोटो प्रदर्शनी की समीक्षा की, जिसमें बाढ़ सहने योग्य, व सूखा सहने योग्य व खारापन सहने योग्य चावल की किस्मों व महिला कृषि सहकारी समितियों के साथ आईआरआरआई के कार्यो का प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने पानी में डूबे हुए चावल की एक किस्म के लिए प्रतीक के तौर पर जमीन में बुवाई की। उन्होंने नरेंद्र मोदी रिसाइलेंट राइस फील्ड लैबोरेटरी की एक उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया। IRRI वाराणसी में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करेगा, जो फिलीपींस में इसके मुख्यालय के बाहर अपनी तरह का पहला केंद्र होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement